मेरे इस नये ब्लाग पर आपका स्वागत है। मैं यहाँ अपने विचार एवं नज़रिया अपनी भाषा में व्यक्त करूंगा। मेरा पूरा प्रयत्न होगा कि केवल हिन्दी का प्रयोग करूं परन्तु हिन्दी में उर्दु भाषा बहुत ज्यादा घुलमिल चुकी है जिसके कारण शुद्ध हिन्दी बहुत कम लोगों को आती है और मेरा अभ्यास भी छूट चुका है। पर कोशिश करने में क्या जाता है। 😉
तो इन्तज़ार कीजिए, क्यों कि सब्र का फ़ल मीठा होता है। 🙂
Welcome to my new blog. Here I’ll express my views & opinions in my own language. I’ll try my best to use only hindi but many of urdu dialects have merged into hindi & that’s why number of people knowing pure hindi is quite less & I’m out of touch as well, its quite difficult. But why not try it? 😉
So wait & watch, patience is a virtue!! 🙂
Comments