Image Image Image Image Image
Scroll to Top

To Top

कॉमिक कॉन दिल्ली - 2023

कल शनिवार को दिल्ली कॉमिक कॉन में जाना हुआ। दिल्ली में कॉमिक कॉन काफ़ी अर्से से लग रहा है लेकिन मेरा इससे पहले जाना हो ही नहीं पाया था, हर बार कुछ न कुछ फच्चर फंस जाता था। बहरहाल इस बार तो तय कर लिया था कि जाना ही जाना है – चाहे एक दिन ही जाएँ लेकिन 3 दिन का सुपरफैन वाला टिकट ले लिया था क्योंकि सुना था उसके साथ मिलने वाले गिफ़्ट बैग में अच्छा सामान होता है। 😁

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , , , , , , , , , , , ,

कॉमिक्स पढ़ना कैसे और कहाँ से शुरू करें?

कॉमिक्स की एक अपनी अलग ही दुनिया है और इससे लोग अलग-२ मुकाम पर जुड़ते और बिछुड़ते रहते हैं। कुछ लोग बचपन में शुरुआत करते हैं, कुछ लोग अल्प-वयस्क वर्षों में तो कुछ लोग बाद में भी शुरू करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बीच में आते-जाते रहते हैं। हर किसी का अपना एक तरीका होता है, मैं यहाँ अपने विचारानुसार इस विषय पर थोड़ा प्रकाश डालूँगा।

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , , , , , , , ,

ग्रीन लैंटर्न: रहस्यमयी उर्जा की अंगूठी वाला शख़्स

क्या आपने कभी सोचा है कि क्या एक अंगूठी आपको ब्रह्माण्ड की रक्षा की शक्ति दे सकती है? क्या एक अंगूठी आपको इतना शक्तिशाली बना सकती है कि आप किसी शक्तिशाली और विशाल सेना से अकेले टक्कर ले सकें?

यदि आप कॉमिक्स पढ़ते हैं या फिर कॉमिक्स से किसी भी तरह जुड़े रहे हैं (फिल्मों, टीवी शो द्वारा अन्यथा कॉमिक बुक्स द्वारा) तो आपने कभी न कभी ग्रीन लैंटर्न के विषय में सुना अथवा पढ़ा ही होगा। अपने कॉमिक्स प्रेम के विषय में तो मैं कई किस्से बांच चुका हूँ, तो आपने यदि वह सब किस्से नहीं पढ़ें हैं तो एक बार वहाँ नज़र-ए-इनायत अवश्य करें, क्या पता आपको अपना बचपन भी याद आ जाए। 😁

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , ,

किस्सा-ए-कॉमिक्स जारी है.....

पिछली किश्त में जब इंटरवल के बाद की कहानी बाँची तो बताया कि कैसे कॉमिक्स पढ़ना पुनः आरम्भ हुआ और क्या-२ हैरतअंगेज़ नई बातें पता चली। उस समय तक कुछेक ही कॉमिक्स ली गई थी, इंटरवल ख़त्म हुए 3-4 महीने ही हुए थे।

बहरहाल पिछली किश्त से अब तक कोई एक वर्ष बीत गया है और इस दौरान कॉमिक्स के किस्से ने रफ़्तार पकड़ी है। पढ़ी हुई कॉमिक्स के अतिरिक्त पहले न पढ़ी हुई कॉमिक्स काफी मात्रा में ली गई हैं।

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

किस्सा-ए-कॉमिक्स - इंटरवल के बाद की कहानी

मेरा कॉमिक्स और उपन्यास आदि पढ़ने का शौक बचपन से रहा है। किस्सा-ए-कॉमिक्स एक अरसा पहले बाँचा था। समय के साथ जीवन में और चीज़ों ने उपलब्ध समय पर कब्ज़ा जमा लिया था और 2004-2005 के बाद कॉमिक्स पढ़ना छूटता गया। इस रूचि ने कुछ वर्ष बाद फिर से रफ़्तार पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन गाड़ी पटरी पर नहीं आयी।

मेरा बचा हुआ पुराना कॉमिक्स संग्रह

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , , , , , ,

भेड़िया - ए पेंसिल स्केच

कॉमिक्स पढ़ने का बचपन से शौक रहा है। कॉमिक्स के शौक से सम्बन्थित किस्सा-ए-कॉमिक्स पहले भी बयान किया है। फिर समय के साथ जीवन में और चीज़ों ने उपलब्ध समय पर कब्ज़ा जमा लिया और कॉलेज के बाद धीरे-२ कॉमिक्स पढ़ना छूटता गया और फिर 2009 के आसपास पूरी तरह ही छूट गया।

अब २-३ महीने पहले कीड़ा पुनः कुलबुलाया और कॉमिक्स की ओर रुझान हुआ। २-३ दिन पहले भेड़िया नामक किरदार की एक कहानी का संयुक्त संस्करण मिला तो उसके पृष्ठ भाग पर भेड़िया का एक चित्र बना हुआ मिला। अच्छा लगा तो सोचा कि इसको पेंसिल स्केच के रूप में बना कर देखा जाए। फ़ोन की स्क्रीन पर बनाने में थोड़ी मेहनत लगी पर नतीजा अच्छा निकला।

Click here to read full article »»

Tags | , , , , , , ,

व्हाटअबाउट-इज़्म क्या होता है?

कुछ दिन पहले एक मित्र ने पूछा कि यह व्हाटअबाउट-इज़्म (whatabout-ism) क्या होता है? कुछ विचार के बाद मैंने उसको ऐसे समझाया।

मान लो दो व्यक्ति हैं, एक अनार और एक बीमार

अनार को बीमार गाली देता है, उसको माँ बहन की गाली देता है, उसके खानदान-पूर्वजों आदि सबका स्तुति गान कर देता है।

ऐसे में अनार पलट के बीमार को असभ्य, कंजर आदि कह देता है।

Click here to read full article »»

पढ़े लिखे कूप-मंडूक

एक आम बात है जो कि किसी भी दक्षिण भारतीय से सुनने को मिल जाती है कि वे कितने पढ़े लिखे होते हैं और उत्तर भारतीय कैसे गंवार होते हैं जिनको सिर्फ अपना इतिहास ही पता होता है और दक्षिण भारतीय इतिहास नहीं पता होता।

ऐसे ही एक पढ़े लिखे जानकार तमिल से कुछ दिन पहले बात हुई। जनाब को इतिहास आदि की अच्छी जानकारी है लेकिन सिर्फ दक्षिण भारतीय इतिहास की, परन्तु कहने को वे भारतीय इतिहास की जानकारी रखते हैं और उत्तर भारतीयों की तरह सिर्फ अपने इलाके के जानकार नहीं हैं।

Click here to read full article »»

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक

परसों उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) देखी; बॉलीवुड से ढंग की वॉर फिल्म नहीं बनती लेकिन इस फिल्म ने फिर एक उम्मीद बंधा दी है कि शायद बॉलीवुड सुधर रहा है। फिल्म की पटकथा और निर्देशन कसा हुआ है और अभिनय भी ठीक-ठाक है। विक्की कौशल ने काम अच्छा किया है, यामी गौतम मुझे अभी भी कोई ख़ास नहीं लगी हालाँकि उनके चाहने वालों की अलग बिरादरी है। अब चाहने वालों की तादाद यदि निर्णय लेती कि कौन बढ़िया अभिनेता/अभिनेत्री है तो ऐश्वर्या राय एक महान अभिनेत्री के रूप में जानी जाती।

Click here to read full article »»

Tags | , , , , ,