कुछ आशंकाओं, उलझनों और एक पुर्नमतदान के बाद आखिरकार इंडिब्लॉगीज़ 2005 के परिणाम देबाशीश ने घोषित कर ही दिए, और जैसी कि उम्मीद थी, अमित वर्मा सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्लॉग की बाज़ी मार ले गए!! 😉 पाकिस्तान में मज़े कर रहे अमित ने अवश्य बटर चिकन और तंदूरी बकरे के साथ इस जीत को मनाया होगा!! 😀 यह विचारणीय तथ्य है कि एक वर्ष पूर्व 2004 में अमित ने इसी ब्लॉग के लिए सर्वश्रेष्ठ नए भारतीय ब्लॉग का पुरस्कार जीता था(इंडिब्लॉगीज़ 2004)।
इस बार के इंडिब्लॉगीज़ में सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग सम्मान के लिए मैंने भी एक पुरस्कार स्पॉनसर किया था, एक चमचमाता हुआ, भारतीयता की सुगंध लिए, ब्रांड न्यू .IN डोमेन!! तो यह सम्मान इस बार प्राप्त हुआ है शशि सिंह द्वारा प्रकाशित मुम्बई ब्लॉग को। बधाई हो शशि, आपके पुरस्कार आपको शीघ्र ही प्राप्त हो जाएँगे और जैसे ही देबाशीश मुझे आपका ईमेल भेजेंगे, मैं भी आपको विद्युत पत्र(ईमेल) भेजूँगा!! 🙂 मैंने अभी तक मुम्बई ब्लॉग के बारे में थोड़ा बहुत इधर उधर हिन्दी के चिठ्ठों पर पढ़ा तो है लेकिन मुम्बई ब्लॉग को नहीं पढ़ा, अब पढ़ कर देखेंगे, भई आखिर इसे हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्लॉग होने का गौरव प्राप्त हुआ है, तो आखिर कुछ तो इसमें बात होगी ही। परन्तु यह स्पष्ट कहूँगा कि मेरी फ़ुरसतिया से थी, पर लोगों ने उसे द्वितीय स्थान से ऊपर नहीं आने दिया!! 😉
मेरे अनुसार सबसे भाग्यशाली रहे सेल्वकुमार जिन्हे अपने ब्लॉग “द साईन्टिफ़िक इंडियन” के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय विज्ञान ब्लॉग का सम्मान मिला जिसके तहत उनके पुरस्कारों में से एक है माईक्रोसॉफ़्ट इंडिया की ओर से 19000 रूपये का एक स्मार्टफ़ोन!! यह इस वर्ष के इंडिब्लॉगीज़ का सबसे कीमती पुरस्कार है। साथ ही विशेष बधाई डिजिटल इंस्पिरेशन के अमित अग्रवाल को जो कि इसी श्रेणी में द्वितीय रहे और जिनके पुरस्कारों में से एक है माईक्रोसॉफ़्ट इंडिया की ओर से 299 डॉलर का विज़ुअल स्टूडियो 2005 स्टैंडर्ड एडिशन। अमित कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक हैं, उम्मीद है यह पुरस्कार उनके लिए लाभदायक होगा!! 🙂
मैं सभी विजेताओं और इंडिब्लॉगीज़ के इस अध्याय के सफ़लता पूर्वक समापन पर देबाशीश तथा निर्णायक दल के सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
लगभग सभी विजेता ब्लॉग मेरे लिए नए हैं, तो शायद अब मैं कुछ नए ब्लॉग भी पढ़ने लगूँगा ऐसी आशा है, लेकिन सिर्फ़ अंग्रेज़ी और हिन्दी में लिखे ब्लॉग, कोई और भाषा मुझे अभी नहीं आती!! 😉
Comments