पिछली बार जहाँ गाड़ी रोकी थी, उसके बाद एक अनपेक्षित विराम आ गया था, लेकिन वहाँ से आगे बढ़ते हुए प्रस्तुत हैं यादगार चित्रों की अगली कड़ी।
यादगार चित्रों की कड़ी पुनः आरम्भ होगी जब कुछ और यादगार चित्र लिए जाएँगे। 🙂
पिछली बार जहाँ गाड़ी रोकी थी, उसके बाद एक अनपेक्षित विराम आ गया था, लेकिन वहाँ से आगे बढ़ते हुए प्रस्तुत हैं यादगार चित्रों की अगली कड़ी।
यादगार चित्रों की कड़ी पुनः आरम्भ होगी जब कुछ और यादगार चित्र लिए जाएँगे। 🙂
अद्भूत!!
दृश्य तो बहुत सुन्दर है भाया.
वाकई आपकी नजर से दुनियां सुंदर दिखती है
धन्यवाद अमीत जी, बहुत खूबसूरत जगहों की सेर करवादी आपने – इन हरयालियों को देख कर दिल बाग बाग होगाया 🙂
प्रिय अमित,
सचमुच बहुत अच्छे चित्र हैं . एकदम सजीव और सच्चे . इनका तो कहीं और भी बेहतर इस्तेमाल होना चाहिये . आर्ट पेपर पर छपने वाली यात्रा संबंधी पत्रिकाओं के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं ये तस्वीरें .
वाकई आपकी नजर से दुनियां सुंदर दिखती है
हा हा हा, अच्छा मज़ाक कर लेते हैं भुवनेश जी!! 😉
धन्यवाद अमीत जी, बहुत खूबसूरत जगहों की सेर करवादी आपने – इन हरयालियों को देख कर दिल बाग बाग होगाया
क्यों शुएब बाबू, पहली दो तस्वीरों में केदार पर्वत की बर्फ़ देख ठंड नहीं लगी? 😉 हमने तो सोचा कि रेगिस्तान में बैठे आप बर्फ़ देख ज़्यादा खुश होंगे!! 🙂
इनका तो कहीं और भी बेहतर इस्तेमाल होना चाहिये . आर्ट पेपर पर छपने वाली यात्रा संबंधी पत्रिकाओं के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं ये तस्वीरें .
छपवाओ जी छपवाओ, हमने तो मना किया नहीं। 😉
यहां रेगिसतान है तो क्या हुआ यहां भी पार्क हैं और हर पार्क मे सिर्फ खजूर के पेड 🙁 😉 और वैसे भी अब यहां थंडी और तूफानी हवाओं का मौसम आने वाला है इसी लिए मुझे बर्फ की तसवीर से ज्यादा हरयाली वाली तसवीर बहुत पसंद आई 🙂
वाह ! क्या सुंदर तस्वीरें हैं
यहां रेगिसतान है तो क्या हुआ यहां भी पार्क हैं और हर पार्क मे सिर्फ खजूर के पेड
तभी तो मैंने बर्फ़ कहा भईये न कि हरियाली, क्योंकि मुझे पता है कि वहाँ रेगिस्तान में हरा-भरा स्वर्ग सा बस गया है अब। 🙂 लेकिन बर्फ़ का अभी पुख्ता जुगाड़ नहीं है, वैसे मैंने सुना था कि उधर Ice Skating वगैरह का जुगाड़ किया गया है!! 😉
वाह ! क्या सुंदर तस्वीरें हैं
धन्यवाद प्रत्यक्षा जी। कभी मौका लगे तो यहाँ घूमने जाईयेगा, जगह भी बहुत सुंदर है। 🙂
आपकी बात सही है अमीत जी, यहां सब कुछ है जैसे विश्व का दूसरा सबसे बडा शॉपिंग मॉल, घने जंगल, खूबसूरत पार्क और Ice Skating वगैरह वगैरह मगर ये सब Artificial मतलब Naturally नही हैं। इन सब नकली un naturally चीज़ों को बनाने के लिए अरबीयों ने खरबों रूपये खर्च किए हैं तब जा कर जंगल मे कुछ मंगल नज़र आ रहा है वरना इस रेगिसतान मे कौन आता? 😉 😛
एक और बात ये है कि 2008 तक विश्व की सबसे ऊंची इमारत दुबई की होगी जिस पर बहुत तेज़ी से काम चल रहा है।
भाया, मन्ने तो का कोनी कि यो चीज़े प्राकृतिक हैं। मुझे पता है कि ये अप्राकृतिक हैं क्योंकि प्राकृतिक होना वहाँ संभव नहीं। परन्तु चाहे खरबों रूपए खर्च हो गए, लेकिन जंगल में मंगल करके ही माने अरबी लोग और देखो, उसका अपना अलग मज़ा है। 🙂
रही बात सबसे उँची इमारत की, तो भईये ये कभी ना समाप्त होने वाली रेस है। कभी एम्पायर स्टेट बिल्डिंग तो कभी पेट्रोनस टॉवर तो कभी कुछ और, ये तो चलता रहेगा। चलो हमें अपने यहाँ का न्यौता दे देना जब इमारत बन जाए, आप और मैं उस पर सबसे ऊपर जा एकसाथ फ़ोटो खिंचवाएँगे। 😀
बार बार इन तस्वीरों को देख के अपना बचपन याद आ जाता है।
अमित बहुत ही सुंदर तस्वीरें खींची हैं
नयनाभिराम तस्वीरें!
अति सुन्दर!
Those photos , or places, better to say, are marvelous!
Ya, i know, thats my problem I dont understand hindi, just wonder what coutry is it from, suppose not India, looks like Tibet… Anyway, Im physicaly and culturaly too far to guess. Good luck on traveling!
@aiste:
thanks. these photos are from India only, the mountains in these photos are part of the Himalayan range which is spread over 4 countries(as far as I know) which are India, Nepal, Tibet & China.
and that 5th photo from top is of the highest situated temple in India, at about 13500 feet. 😉
I see, hoobsoorat 🙂 . India… You’re lucky to live there 🙂
I see, hoobsoorat. India
The word is “khoobsurat” which means “beautiful”. 😉 And mountains are beautiful everywhere, doesn’t matter which or where. I guess you might be having them in your Lithuania as well, no? And nice countrysides as well. 🙂
Thanks, khoobsurat 🙂 . Yes, we do have nice contrysides, but highest mountains – http://www.kernave.eu/portfolio.php?cat_id=2
🙂
I see you like to travel, come to visit Lithuania someday! 🙂
By the way, how do you know im from Lithuania?
I see you like to travel, come to visit Lithuania someday
sure. I plan to see some parts of europe when I get my chance, italy being one of them. 🙂
By the way, how do you know im from Lithuania?
I even know that you are situated in Lithuanian capital Vilnius!! eek!!! 😉 😛 Piece of cake, am a techie after all dude!! 😉
wow, surprised me 🙂 Do you even know that I work at Vilnius univsersity? 😉
Well, Italy is a wonderful country, wish you good sights!
Do you even know that I work at Vilnius univsersity?
I knew you were from Vilnius University, but didn’t know whether you are working there or studying there!! My powers ain’t so developed yet!! 😉 😛
Comments