तो पिछली यादों से आगे बढ़ते हुए, प्रस्तुत हैं कुछ और यादगार चित्र।
बाकी की यादें अगली कड़ी में जारी …..
तो पिछली यादों से आगे बढ़ते हुए, प्रस्तुत हैं कुछ और यादगार चित्र।
बाकी की यादें अगली कड़ी में जारी …..
पाँचवी, और अंतिम दोनो, मुझे बहुत अच्छी लगीं।
सबसे अच्छी नवीं।
धन्यवाद!
सभी बड़े ही लुभावने चित्र हैं
Great pix.
आकर्षक तस्वीरें हैं.
अमीतजीः सभी तसवीरें बढिया हैं मगर ये नही बताया कि कहां की हैं? इन खूबसूरत मनज़रों को शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद।
पसंद करने के लिए सभी का धन्यवाद। 🙂
मगर ये नही बताया कि कहां की हैं?
शुएब साहब, पहली कड़ी से अभी तक की तस्वीरें मई से अगस्त के दौरान की गई मेरी यात्राओं से हैं, यात्राओं के क्रम में। इस कड़ी में पहली छह तस्वीरें कलसी से हैं और अंतिम चार तुन्गनाथ यात्रा से हैं। 🙂
अति सुन्दर
मुझे तो छटी अच्छी लगी।
मुझे तो छटी अच्छी लगी।
हाँ वह मेरे पसंदीदा चित्रों में से एक है। वह कलसी से वापस आते समय लिया था। सूर्यास्त बहुत सुंदर दिख रहा था जिसकी तस्वीर मैं लेना चाहता था पर हमारे बहुत कहने के बाद भी हमे वह चित्र नहीं लेने दिया गया। बाद में यार लोग जब चाय-पानी के लिए एक ढाबे पर रूके तो यह चित्र लिया, सूर्यास्त हो चुका था और केवल कुछ रंग ही बाकी रह गए थे जिनको कैमरे में तुरंत बंद किया। 🙂
Comments