
( खजुराहो के पूर्वी भाग में स्थित जैन मंदिर )

( शिल्प कला के उत्कृष्ट नमूने )



( दूल्हा देव मंदिर )

( जावारी मंदिर )

( राम राजा मंदिर – ओरछा के इस मंदिर में राम राजा के रूप में पूजे जाते हैं, भगवान के रूप में नहीं। )

( सुबह सवेरे बेतवा नदी के किनारे )

( इस तस्वीर को लेने के लिए काफ़ी मशक्कत की, नदी के बीचो-बीच चिकने पत्थरों पर से होकर जाना पड़ा। एक अमेरिकन मिला था जाने से पहले जो कि फ़िसलकर गिरते-२ बचा था, उसी ने बताया कि जहाँ वह फ़िसला था वहाँ से अच्छा दृश्य दिखाई दे रहा है। )


( ओरछा का किला )

( जहाँगीर महल – माना जाता है कि ओरछा के किले में उपस्थित इस भव्य महल को ओरछा के राजा वीर सिंह देव प्रथम ने शहंशाह जहाँगीर के स्वागत में बनवाया था। )

( जहाँगीर महल )

( जहाँगीर महल के पीछे से बहती बेतवा नदी )

( ओरछा किले में उपस्थित राजा महल के एक कक्ष की दीवारों पर मौजूद चित्रकारी )

( राजा महल से दिखता ओरछा शहर )
Comments