एक बार में एक दिन जीयो; पीछे मुड़ देखकर दुख न करो क्योंकि जो बीत गया सो बीत गया, भविष्य के बारे में सोच चिन्तन न करो क्योंकि वह अभी आया नहीं है। आज को जीयो और उसको इतना अच्छा बनाओ कि वो यादगार बन जाए।
– अज्ञात
On 23, Sep 2007 | 17 Comments | In Photography, Some Thoughts, कुछ विचार, फोटोग्राफ़ी | By amit
एक बार में एक दिन जीयो; पीछे मुड़ देखकर दुख न करो क्योंकि जो बीत गया सो बीत गया, भविष्य के बारे में सोच चिन्तन न करो क्योंकि वह अभी आया नहीं है। आज को जीयो और उसको इतना अच्छा बनाओ कि वो यादगार बन जाए।
– अज्ञात
ठीक है तो फिलोसोफर टाइप का कुछ बन गए हो. ह्म्म्म्म…
फीस कित्ती है बाबु 🙂
बधाई हो। शानदार बीते ये वाला साल, आने वाला हर साल!
happy b’day sir ji 🙂
“तुम जिओ हज़ारों साल, हर साल के दिन हों पचास हज़ार”
केवल वर्तमान, प्रस्तुत क्षण ही सत्य है। भूत-भविष्य आदि बाक़ी सब कल्पना है।
ठीक है तो फिलोसोफर टाइप का कुछ बन गए हो
पंकज बाबू, फिलासोफ़र तो हर व्यक्ति के अंदर होता है, समय अनुकूल होना चाहिए और मूड हो तो हर व्यक्ति के अंदर का फिलासोफ़र बाहर आ जाता है! 😉
धन्यवाद अनूप जी, अक्स और प्रतीक भाई। 🙂
केवल वर्तमान, प्रस्तुत क्षण ही सत्य है। भूत-भविष्य आदि बाक़ी सब कल्पना है।
वर्तमान सत्य है यह बात ठीक है, भूत भी सत्य है कल्पना नहीं क्योंकि वह बीत चुका है, भविष्य अवश्य एक कल्पना है क्योंकि उसके बारे में कोई जानता नहीं। 🙂
तुम तो यार चीन के वासी लगते हो, जो अपने जन्मदिन पर दु:खी होते है कि एक साल और कम हो गया। अमां भारतीय हो, जियो जी भर कें। तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार।
बधाई!!
अज्ञात ने बहुत सही कहा है!!
बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनायें !!
वाह जी वाह, बहुत बहुत बधाई हो. ऐसे ही बेहतरीन साल दर साल गुजरते रहें. शुभकामनायें.
तुम तो यार चीन के वासी लगते हो, जो अपने जन्मदिन पर दु:खी होते है कि एक साल और कम हो गया।
अरे किसने कहा की मैं दुखी हूँ? मैंने तो सिर्फ़ अपने को बताने के लहज़े से लिखा कि एक साल और बीत गया, ज्ञान तथा अनुभव में और इज़ाफ़ा हुआ। 🙂
बधाई और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संजीत जी, ममता जी और समीर जी। 🙂
एक और मील के पत्थर को पार करने की बधाई। ऐसे अनेकों ही और भी मील के पत्थरों को सुगमता से नाप लेने की शुभकामनाएं भी।
बधाई
ए लो हैप्पी ब’डे था और हम कैक खाने वालों में पीछे रह गये!!
भई माफ करना अपने हिस्से की कैक लेने में देरी हुई. आशा है बुरा नहीं मानोगे. 🙂
और हाँ कैक के साथ वो मुबारकबाद देनी होती है इसलिए “हिप्पी बर्थ डे”. 🙂
फ़ोटो मे नीला अछ्छा लग रहा है, हरा नही।
जन्मदिन मुबारक हो! 🙂
धन्यवाद राजीव जी, उन्मुक्त जी और मूनी जी। 🙂
भई माफ करना अपने हिस्से की कैक लेने में देरी हुई. आशा है बुरा नहीं मानोगे.
नहीं, बुरा मानने वाली कोई बात नहीं है जी! 🙂
और हाँ कैक के साथ वो मुबारकबाद देनी होती है इसलिए “हिप्पी बर्थ डे”.
धन्यवाद 🙂
फ़ोटो मे नीला अछ्छा लग रहा है, हरा नही।
नीला? वह जामुनी है जिसका हल्का शेड गाजर से लाल रंग के ऊपर है। अन्य कहीं नीला नहीं है! 😉
मे मूल फ़ोटो मे peacock blue की बात कर रही थी! उसकी जगह हरा अजीब लग रहा हे।
क्या आपने कल का मेच देखा? हम जीत गये !!
मे मूल फ़ोटो मे peacock blue की बात कर रही थी! उसकी जगह हरा अजीब लग रहा हे।
मूल रंग तो मोर का सुन्दर होता ही है इसमें कोई शक नहीं, लेकिन लीक से ज़रा हट के प्रयोग करने में क्या जाता है! 🙂
क्या आपने कल का मेच देखा? हम जीत गये !!
जी बिलकुल देखा था, बहुत अच्छा प्रदर्शन था दोनों टीमों का, पाकिस्तान की टीम भी अपने बढ़िया प्रदर्शन के लिए शाबाशी की हकदार है, वे मैच लगभग निकाल ले ही गए थे, पर अपने बंदे डटे रहे। 🙂
Comments