आज, 31 अगस्त 2007 को, तीसरा ब्लॉग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत सन् 2005 में नीर ओफिर ने की थी। 31 अगस्त को ब्लॉग दिवस रखने का कारण यह है कि 3108 का अंक देखने में BlOg जैसा लगता है। वैसे 3106 का अंक BlOG जैसा अधिक लगता लेकिन जून के महीने में सिर्फ़ तीस दिन होते हैं इसलिए 31 वहाँ संभव नहीं था!! 😉
ब्लॉग दिवस को मनाने का तरीका बहुत ही आसान है। अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखिए, उसमें कोई पाँच ऐसे ब्लॉग के लिंक दीजिए जो कि संभवत: आपकी संस्कृति और आपके विचारों आदि से भिन्न हों, ब्लॉग दिवस की वेबसाइट का लिंक दीजिए और आज ही आज में(31 अगस्त) उसको छाप दीजिए!!
तो क्या आप मना रहे हैं ब्लॉग दिवस?
टेक्नोराती टैग: Blog Day 2007
Comments