मशहूर तकनीकी कंपनी हेवलेट्ट पैकर्ड(Hewlett Packard) ने डॉटासेन्टर संबन्धी अपनी डिसास्टर प्रूफ(disaster proof) तकनीक का प्रमाण देने के लिए एक टैस्ट किया, एक डॉटासेन्टर को विस्फोट से उड़ा दिया यह नापने के लिए कि जो सर्वर उस विस्फोट में नष्ट हुए कितने समय में उनके बैकअप सर्वर ऑनलाईन आते हैं। नतीजे अच्छे रहे और 4 अलग-२ ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 4 सर्वर 13 सेकन्ड से 2 मिनट के समय के अंदर वापस ऑनलाईन हो गए!! इस बारे में अंग्रेज़ी में पढ़ने और विस्फोट का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। आश्चर्य है कंपनियाँ आजकल कैसे-२ तरीकों से अपने माल की गुणवत्ता का प्रमाण देती हैं। इससे साबित होता है कि ग्राहक ही बाज़ार का राजा है। 🙂
हेवलेट्ट पैकर्ड ने उड़ाया अपना डॉटासेन्टर .....
On 25, Jul 2007 | 8 Comments | In Technology, टेक्नॉलोजी | By amit
-
वो सब ठीक है पर अमित अपने यहा ट्राई मत कर लेना,हम कभी कभी तुम्हारे कार्टून दिन मे कई बातर देख लेते है,वापस ना आये तो..:)
-
इसे कहते है, “हाथ कंगन तो आरसी क्या”
-
ही ही ही अरूण जी, ये तो वर्डप्रैस.कॉम वालों का सर्वर है, अपन क्या कर सकते हैं, कुछ नहीं!! और वैसे भी क्या पता इन्होंने एचपी के सर्वर लगाए हैं या किसी और के!! 😉
इसे कहते है, “हाथ कंगन तो आरसी क्या”
बिलकुल! 🙂
-
सही खबर. अपने आप को साबित करते रहना चाहिये. 🙂 चाहे एच पी हो या हम आप. तभी लोगों का भरोसा अनवरत बना रहता है.
-
ग्राहक जो न कराये।
-
डाटासैन्टर उड़ाने से पहले एकाध कंप्यूटर मुझे ले लेने देते वहाँ से। 🙁
-
क्या करते लेकर? वो PC नहीं थे, पूरे रैक वाले सर्वर थे, एक अलमारी जितने बड़े, तुम्हारे घरवाले उसको रख तुम्हें घर से निकाल देते! 😉 😛
-
क्या बात बताई है भाई, जैसे Core-Industries में, वाहनों के परीक्षण में, वैसे ही यहाँ भी – distructive testing कह लें या फिर preparedness testing कह लें।
नहीँ भाई अमित, रैक वाले सर्वर तो अवश्य चल जाते। श्रीश के लिये क्या मेरे भी लिये, बस गिनती के तीन से संतोष कर ही लेता। रैक वाला एक सर्वर अमूमन तो PC वाले से कम ही जगह लेता है – भई पूरी रैक थोड़े ही माँगी जा रही है। चलो यदि HP वाले कभी यह चिट्ठा देख लें तो शायद बचे-खुचे माल के लिये संपर्क कर ही लें।
Submit a Comment
Comments