ग्लोबल वायसिस हॉर्वर्ड लॉ स्कूल के बर्कमैन सेन्टर फ़ॉर इंटरनेट एण्ड सोसाईटी द्वारा स्थापित एक अव्यवसायिक संस्था है जिसका उद्देश्य(कम शब्दों में) दुनिया के अलग अलग कोनों से लोगों के विचार ब्लॉग, पॉडकॉस्ट आदि द्वारा सभी तक पहुँचाना है। विश्व के अलग अलग हिस्सों के अलग अलग संपादक और लेखक हैं जो अपने अपने प्रांतों में हो रहे ब्लॉग संवाद आदि को अंग्रेज़ी में ग्लोबल वायसिस के ब्लॉग द्वारा बताते हैं।
(अब मैं उनके बारे में पूर्ण जानकारी का हिन्दी में अनुवाद नहीं कर पाऊँगा, इसलिए अंग्रेज़ी में उसे यहाँ पढ़ें)

अभी तक हिन्दी ब्लॉग जगत का इसमें प्रतिनिधित्व नहीं था, परन्तु मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज से यह कमी पूरी हो गई है। जिस प्रकार अनूप जी, जीतू भाई तथा अन्य बंधु हिन्दी में चिट्ठाचर्चा पर नियमित चिट्ठे बाँचते हैं उसी प्रकार मैं अंग्रेज़ी में हिन्दी चिट्ठे बाँच कर सभी को हिन्दी ब्लॉग जगत में चल रहे संवादों से परिचित करवाऊँगा। 🙂 इसका लाभ हिन्दी चिट्ठों को बढ़े हुए ट्रैफ़िक और पाठकों के रूप में मिलेगा। बेशक ग्लोबल वायसिस का ब्लॉग पढ़ने वाले सभी हिन्दी के जानकार नहीं हैं परन्तु जो हैं और जो हिन्दी चिट्ठों के बारे में अधिक नहीं जानते वे तो पाठक बनेंगे!! 😉

पहले प्रयास के रूप में मेरी पहली पोस्ट यहाँ है। 🙂