आज की (रेगुलर)ब्लॉगर भेंटवार्ता में जीतू भाई तो खैर आ ही गए, साथ ही श्रीश से भी पहली बार मिलना हुआ। प्रस्तुत हैं उसी भेंटवार्ता से कुछ लम्हें। 🙂

P1000464
( बाएँ से दाएँ – नीरज दादा, जगदीश जी )

P1000465
( जीतू भाई )

P1000466
( श्रीश )

P1000471
दोपहर का भोजन – सरवण भवन में
( बाएँ से दाएँ – श्रीश, सृजन शिल्पी जी, जगदीश जी )

P1000480
दोपहर के भोजन के पश्चात – कैफ़े कॉफी डे में
( बाएँ से दाएँ – सृजन शिल्पी जी, श्रीश )

दोपहर के भोजन के पश्चात वापस इंडिया कॉफी हाउस(मोहन सिंह प्लेस) गए, वहाँ नोटपैड वाली मैडम जी पहुँच चुकीं थी, गर्मी अधिक थी और काफी हाउस सस्ता बेतकल्लुफ़ी का अड्डा ठहरा जहाँ महँगी एयरकंडीशनिंग नहीं थी(पंखा चले था वही बहुत था), इसलिए उन्हीं के आग्रह पर कैफ़े कॉफी डे की ओर सब रवाना हुए, पहला भरा हुआ मिला, दूसरे में थोड़ी प्रतीक्षा के बाद एक टेबल मिल ही गई, बाजू की टेबल पर समीर जी से मिलती-जुलती शक्ल-सूरत वाले एक साहब बैठे थे, बेचारे इतने ब्लॉगरों को देख पतली गली से कट लिए। 😉 थोड़ी देर बाद ही कैफ़े में नीलिमा जी आ गईं।

P1000484
( बाएँ से दाएँ – नोटपैड वाली मैडम जी, नीलिमा जी )

P1000488

P1000489

P1000490

इस भेंटवार्ता सहित अभी तक मैंने जिन ब्लॉगर भेंटवार्ताओं में भाग लिया है उन सभी की तस्वीरें यहाँ हैं।