काफ़ी समय से यह विचार मन में था कि डिजिट ब्लॉग को पुनः चालू तो किया ही जाए, साथ ही उसका हिन्दी संस्करण भी निकाला जाए जिसमें न केवल अंग्रेज़ी संस्करण के लेखों के अनुवाद होंगे वरन् हिन्दी में मौलिक लेख भी होंगे।
अंततः काफ़ी विचार और मान-मनौव्वल के बाद पेश है डिजिट ब्लॉग (diGit Blog) का हिन्दी संस्करण। :tup: