सुरक्षा एजेन्सियों की सहायता के लिए माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने एनक्रिप्शन सॉफ़्टवेयर बिटलॉकर के एनक्रिप्शन को बाईपास करने के लिए COFEE नामक सॉफ़्टवेयर बनाया है जो वह सुरक्षा एजेन्सियों को फोकट में दे रहा है। http://is.gd/atP
इस सब का कारण यह बताया जा रहा है कि इस सॉफ़्टवेयर की सहायता से सुरक्षा एजेन्सियाँ उन अपराधियों को दबोच सकेंगी जो अपनी गतिविधियों संबन्धित जानकारी अपने साथियों को एनक्रिप्ट करके भेजते हैं। पर सोचने वाली बात यह है कि क्या अपराधियों के पास माइक्रोसॉफ़्ट के बिटलॉकर के अतिरिक्त कोई अन्य उपाय नहीं है क्या? बहुतेरे एनक्रिप्शन के जुगाड़ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, काहे कोई अपराधी अब बिटलॉकर को प्रयोग करेगा? और एनक्रिप्शन का जुगाड़ बनाना कोई बहुत मुश्किल भी तो नहीं है, पैसा फेंको और बहुत से फ्रीलांस सॉफ़्टवेयर इंजीनियर मिल जाएँगे ऐसा जुगाड़ बनाने के लिए!!
Submit a Comment