आज इस वर्ष का अंतिम दिन है। यह साल बहुत हिप एण्ड हैपनिंग रहा है, इस साल में बहुत सी तोपें चली हैं बहुत से तोपची विदा हुए हैं। चाहे वह लंबे और खूनी गृह-युद्ध के बाद हासिल हुई दक्षिणी सुडान की आज़ादी हो या तुनीशिया में आई क्रांति, चाहे वह जापान की सुनामी हो या मिस्र में भड़की क्रांति, काफ़ी घटनाएँ-दुर्घटनाएँ सन् 2011 में हुई हैं। यदि नामी गिरामी हस्तियों की बात करें तो चाहे वह बिन लादेन की लदाई हो या सुंदरता की स्तंभ रही एलिज़ाबेथ टेलर की विदाई, बॉक्सिंग की दुनिया में मशहूर जो फ्रेज़ियर हों या कंप्यूटर की दुनिया में बदनाम स्टीव जॉब्स, बहुत से नामी-गिरामी व्यक्तियों की इस वर्ष में लदाई-विदाई हुई।
और इसके साथ ही नहीं भूलना चाहिए उस ऐतिहासिक मौके को जिसने लगभग तीन दशकों की हमारी प्यास बुझाई जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी धोनी के बांकों ने कबज़ाई!! 😀 गूगल वालों ने अपने तरीके से मुख्य घटनाओं आदि को लेकर एक वीडियो बनाया है, काफ़ी अच्छा बनाया है।
विदा वर्ष 2011, एक साल का वफ़्का काफ़ी जल्दी बीत गया, आशा है कि 2012 भी हिप एण्ड हैपनिंग हो। :tup:
Comments