कॉमिक्स पढ़ने का बचपन से शौक रहा है। कॉमिक्स के शौक से सम्बन्थित किस्सा-ए-कॉमिक्स पहले भी बयान किया है। फिर समय के साथ जीवन में और चीज़ों ने उपलब्ध समय पर कब्ज़ा जमा लिया और कॉलेज के बाद धीरे-२ कॉमिक्स पढ़ना छूटता गया और फिर 2009 के आसपास पूरी तरह ही छूट गया।

अब २-३ महीने पहले कीड़ा पुनः कुलबुलाया और कॉमिक्स की ओर रुझान हुआ। २-३ दिन पहले भेड़िया नामक किरदार की एक कहानी का संयुक्त संस्करण मिला तो उसके पृष्ठ भाग पर भेड़िया का एक चित्र बना हुआ मिला। अच्छा लगा तो सोचा कि इसको पेंसिल स्केच के रूप में बना कर देखा जाए। फ़ोन की स्क्रीन पर बनाने में थोड़ी मेहनत लगी पर नतीजा अच्छा निकला।

किस्सा-ए-कॉमिक्स पुनः कैसे आरंभ हुआ इस विषय में जल्दी ही बाँचेंगे। 🙂