कल शनिवार को दिल्ली कॉमिक कॉन में जाना हुआ। दिल्ली में कॉमिक कॉन काफ़ी अर्से से लग रहा है लेकिन मेरा इससे पहले जाना हो ही नहीं पाया था, हर बार कुछ न कुछ फच्चर फंस जाता था। बहरहाल इस बार तो तय कर लिया था कि जाना ही जाना है – चाहे एक दिन ही जाएँ लेकिन 3 दिन का सुपरफैन वाला टिकट ले लिया था क्योंकि सुना था उसके साथ मिलने वाले गिफ़्ट बैग में अच्छा सामान होता है। 😁
कॉमिक कॉन दिल्ली - 2023
On 10, Dec 2023 | One Comment | In Fiction, Here & There, इधर उधर की, कथा | By amit