हुआ न हुआ परसों की ब्लॉगर भेंटवार्ता में .....
On 16, Jul 2007 | 16 Comments | In Blogger Meetups | By amit
परसों शनिवार को एक हिन्दी ब्लॉगर भेंटवार्ता हुई, ऐसी हुई कि बस क्या कहें कैसी हुई, वैसे शैलेश बाबू ने विवरण तो लिख ही दिया है। जैसा कि होता है, चूंकि मैं भी इस भेंटवार्ता में गया था तो मुझसे भी कुछ परिचितों ने कहा कि मैं भी लिखूँ। तो क्या लिखूँ? वैसे यह भी किसी ने कहा कि हर कोई अपने तरीके से लिख रहा है भेंटवार्ता के बारे में तो भई एक जीवित व्यक्ति लिख रहा है तो अपने नज़रिए से ही लिखेगा ना, मशीन तो नहीं कि निष्पक्ष रूप से लिखे, निष्पक्ष कोई नहीं रह सकता(चाहे बेशक ऊपर से न दिखाए)। भेंटवार्ता के बारे में खैर मैंने इसलिए नहीं लिखा क्योंकि मुझे पता है कि यदि मैंने अपने नज़रिए से अपनी शैली में लिखा तो कुछ को चुभन अवश्य होगी, ज़्यादा भी हो सकता है, क्योंकि मेरे जो दिल में होता है वह मैं कह देता हूँ, सूडो(psuedo) चरित्र/मानसिकता/व्यवहार नहीं है मेरा और यदि मैं नहीं समझता कि कहने योग्य बात है तो चुप रहता हूँ।
महा-ब्लॉगर मीट - कुछ लम्हें .....
On 15, Jul 2007 | 22 Comments | In Blogger Meetups | By amit
कल की महा-ब्लॉगर भेंटवार्ता/मीट में अपने कैमरे में कैद किए कुछ पल। तो देखिए उन लम्हों को मेरी नज़र से। 🙂
( बाएँ से दाएँ – मैथिली जी, शैलेश, संजय भाई )
( संजय भाई )
( सृजन शिल्पी जी )
( बाएँ से दाएँ – मोहल्ले वाले अविनाश बाबू, समाजवादी जनपरिषद के अफ़लातून महोदय )
( बाएँ से दाएँ – जगदीश जी, नीरज दादा, मोहल्ले वाले अविनाश बाबू )
नशा ये ब्लॉग का नशा है.....
On 12, Jul 2007 | 12 Comments | In Cartoon, कार्टून | By amit
….. ये मेरी बात यारों मानो,
नशे में यार डूब जाओ,
रहो न होश में दीवानों।
