-
हा हा!! १००१ में यह उपाय?? कहीं लोग देखना ही न बंद कर दें ब्लॉग को….हिट बढ़ भी जाये तो टिप्पणी की संख्या में भारी कमी आयेगी.
-
ये स्वामी जी तो कोई पहुँचे हुए सिद्ध पुरुष लग रहे हैं, क्या ब्लॉगिंग का भी एक्सपीरियंस है इनको?
-
कहीं लोग देखना ही न बंद कर दें ब्लॉग को
स्वामी श्री श्री १००८ ब्लॉगाचार्य के आशीर्वाद से हुई मार्किट स्टडी के अनुरूप तो ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं, वरन् परिणाम विपरीत ही दिखे हैं।
हिट बढ़ भी जाये तो टिप्पणी की संख्या में भारी कमी आयेगी.
किसे परवाह है, टिप्पणियों के आगे जहाँ और भी है!!
ये स्वामी जी तो कोई पहुँचे हुए सिद्ध पुरुष लग रहे हैं, क्या ब्लॉगिंग का भी एक्सपीरियंस है इनको?
और क्या लगता है तुमको? ब्लॉगाचार्य ऐसे ही तो नाम नहीं रख लिया इन्होंने!! पूरे दो दिन और तीन पोस्ट का अनुभव है इनको ब्लॉगिंग का!! ऐसा वैसा मत समझ लेना, बहुत ज्ञानी हैं!!
-
और क्या लगता है तुमको? ब्लॉगाचार्य ऐसे ही तो नाम नहीं रख लिया इन्होंने!! पूरे दो दिन और तीन पोस्ट का अनुभव है इनको ब्लॉगिंग का!! ऐसा वैसा मत समझ लेना, बहुत ज्ञानी हैं!!
हम्म, अपनी दुकान भी आजकल मंदी चल रही है, इन्हीं बाबा जी के पास आते हैं ताबीज लेने।
-
बाकी फीस कुछ नोटों की बजाय टिप्पणियों में एडजस्ट हो सके तो बेहतर।
-
टिप्पणियों को शेयर बाज़ार में नहीं लगा सकते यार, नहीं तो शायद वो भी ले लेते। तुम्हारे पास नोट नहीं है तो कोई बात नहीं, मेरे ख्याल से अमेरिकन एक्सप्रैस के कार्ड लेते हैं कदाचित्!!
Comments