कुछ समय पहले इंटेक्स के मोबाइल फोन हैन्डसैट की भारत में एन्ट्री हुई थी। बहुत से लोगों को नहीं पता कि इंटेक्स मोबाइल फोन भी बनाता है, इनके बहुत से फोनों का आकार-प्रकार आपको दूसरे अन्य ब्रांडों के बहु-चर्चित फोनों का स्मरण करा सकते हैं। अब ऐसा क्यों है यह अपने को नहीं पता; हो सकता है कि इंटेक्स वाले उन लोकप्रिय फोनों से इंस्पिरेशन ले रहा हो या यह भी संभव है कि इंटेक्स ही वास्तव में उन ब्रांड्स के लिए फोन बनाता हो और ठप्पा अमुक ब्रांड का लग जाता हो!! 😉

Intex IN2020 - बड़ी फोटो देखने के लिए क्लिक करें
Intex IN2020

बहरहाल मामला कुछ भी हो अपने को क्या!! यहाँ अपन देख रहे हैं इंटेक्स के इस नए फोन आईएन2020 (IN2020) को जिसमें उन्होंने 1500mAh पॉवर की बैट्री लगाई है और जिसके बारे में इंटेक्स का दावा है कि बिना चार्ज हुए यह फोन 25 दिन तक चल सकता है यानि कि 25 दिन का स्टैन्ड बाई समय होने का दावा। यही नहीं, इसमें 7 घंटे तक बातचीत कर सकने की योग्यता का भी दावा किया जा रहा है यानि कि 7 घंटे का टॉकटाइम जो कि बड़ी बात है। 😐

और क्या है इस फोन में? इस फोन में एक रिकॉर्डर है जिसमें आप 5 मिनट तक की आवाज़/संगीत आदि रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उस रिकॉर्ड हुए ऑडियो को रिंगटोन के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं!! साथ ही इसमें गाने-बजाने वाली रिंगटोन आती हैं, आठ मोबाइल गेम्स भी हैं और अंग्रेज़ी के साथ-२ हिन्दी में एसएमएस(SMS) करने की भी सुविधा भी है। जी हाँ, इससे आप हिन्दी में संदेश भेज सकते हैं, अब वो पता नहीं कि संदेश यूनिकोड में जाएगा कि नहीं और जिसको भेजा है उसके मोबाइल पर पढ़ा जाएगा कि नहीं। 😉 साथ ही इसमें आप अधिकतम 5 फोन नंबर ब्लॉक कर सकते हैं ताकि यदि उनमें से किसी फोन से आपको कॉल आई तो फोन अपने आप कट जाएगा, आपको टेन्शन नहीं होगी। वैसे सिर्फ़ 5 नंबर ब्लॉक कर सकने की सुविधा कुछ खास नहीं है, थोड़ी ज़्यादा की सुविधा होनी चाहिए थी। अन्य सुविधाओं के नाम पर इसमें अधिकतम 500 फोन नंबर की क्षमता की फोनबुक है, 100 एसएमएस रखने योग्य जगह है और अलार्म नामक सुविधा है।

यानि कि कुल मिला सुविधाओं के नाम पर कुछ खास नहीं है यह फोन। इसकी बाज़ार में कीमत तकरीबन 2000 रुपए है। बड़ी बात तो यह है कि क्या वाकई इसकी बैट्री 7 घंटे का टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैन्डबाई टाइम दे पाती है? यदि थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो(एकाध घंटा/दिन) तो भी यह इस फोन की सुविधाओं की कमी पर भारी पड़ सकता है, कंपनी तो बैट्री की इस तगड़ी ज़िन्दगी पर ही बाज़ार में गेम खेल रही है, जीतती है कि नहीं यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो यह फोन बाज़ार में है और लाल-काले तथा नारंगी-काले रंगों में उपलब्ध है।