Adobe AIR

अडोबी हवा यानि कि अडोबी एयर (Adobe AIR), पर ये हवा है कैसी? तो मामला ये है जनाब कि ये है अडोबी वालों का नया शगूफ़ा, एयर बोले तो अडोबी इंटीग्रेटिड रनटाइम (Adobe Integrated Runtime)। अब इसकी तकनीकी पेचीदगियों में मत जाईये, बस इतना समझिए कि यह माइक्रोसॉफ़्ट के डॉट नेट रनटाइम (Microsoft .NET Runtime) की तरह है। बस इस रनटाइम को डाउनलोड(तकरीबन 11 मेगाबाइट) कर इंस्टॉल कीजिए और आपके कंप्यूटर पर इसके लिए बने सभी सॉफ़्टवेयर चलने लगेंगे। माइक्रोसॉफ़्ट का डॉट नेट तो सिर्फ़ उन्होंने विन्डोज़ के लिए निकाला लेकिन अडोबी वालों का कोई अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तो है नहीं इसलिए उन्होंने सबके लिए निकाल दिया – विन्डोज़ के लिए भी और सेब के मैक के लिए भी। लिनक्स वालों को अभी कदाचित्‌ प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि लिनक्स वाला वर्ज़न अभी इन लोगों ने रिलीज़ नहीं किया है पर जल्दी ही करने का विचार रखते हैं।

अब वो सब तो ठीक है लेकिन इसका फायदा क्या है? इसका फायदा यह है कि इस पर चलने वाले सुन्दर जुगाड़ आपको मिलेंगे। अडोबी के अनुसार यह प्रयास है इंटरनेट के जुगाड़ों को ब्राउज़र से बाहर निकाल सीधे ही डेस्कटॉप पर लाने का, यानि कि अभी तक जो इंटरनेटिया सेवाएँ आदि आप ब्राउज़र में चला प्रयोग करते थे उनको सीधे ही आपके डेस्कटॉप पर लाया जाए, ब्राउज़र वगैरह का झंझट ही खल्लास। 😉 यह रनटाइम अडोबी की तरफ़ से फोकटी है, ठीक फ्लैश प्लेयर की भांति, तो उसको इंस्टॉल कर लीजिए। इसका अधिकारिक पहला वर्ज़न यहाँ से डाउनलोड करें। इसके अधिकतर सॉफ़्टवेयर अभी इस वर्ज़न पर काम नहीं करते क्योंकि यह हाल ही में रिलीज़ हुआ, तो उस स्थिति से बचने और सॉफ़्टवेयर चलाने के लिए आप इस इसका बीटा-3 इंस्टॉल कर सकते हैं।

Twhirl - अडोबी एयर पर चलने वाला ट्विट्टर का एक जुगाड़

कर लिया इंस्टॉल? तो आईये चलते हैं आगे हवाई सफ़र पर। सफ़र के पहले पड़ाव पर देखते हैं ट्वहिर्ल (twhirl) को जो कि ट्विट्टर (twitter) के लिए एक जुगाड़ है। अब यह ट्विट्टर क्या है यदि आपके दिमाग में यह प्रश्न उठ रहा है तो रवि जी का साल भर पहले लिखा यह लेख अवश्य पढ़ें। उस लेख के लगभग साल भर बाद यानि कि पिछले महीने जीतू भाई को सपना आया कि ट्विट्टर क्या होता है तो उन्होंने भी अपनी पोस्ट ठेल दी, तो उनकी पोस्ट भी देख लीजिएगा(नहीं तो दिल्ली आते ही मुझे डंडा देंगे कि उनकी पोस्ट का ज़िक्र क्यों नहीं किया, ही ही ही)। 😀 हाँ तो अब आप साहबान ट्विट्टर के बारे में जान ज्ञानी लोगों की श्रेणी में आ गए हैं तो अपन चलते हैं ट्वहिर्ल (twhirl) पर जो कि अडोबी की हवा पर उड़ने वाला ट्विट्टर का एक जुगाड़ है। अब वैसे तो ट्विट्टर गूगल की चैट पर सैट कर आराम से प्रयोग कर सकते हैं, अपने अंग्रेज़ी ट्विट्टर का उसमें ही प्रयोग करता हूँ, लेकिन यदि एक से अधिक ट्विट्टर खाते हैं तो क्या कीजिएगा? तो अपने हिन्दी ट्विट्टर को अपडेट करने के लिए मैं जुगाड़ देख रहा था तो यह ट्वहिर्ल मिला। यह दिखने में बहुत सुन्दर लगा, साधारण सा बिना ताम-झाम वाला जुगाड़ जो ठीक किसी चैट वाले जुगाड़ की भांति दिखता है। ट्वहिर्ल में चूंकि आप अपनी पसंद का फाँट सैट कर सकते हैं तो इसलिए आप यूनिकोड फाँट चुन के हिन्दी तो देख सकते हैं परन्तु समस्या यह है कि इसमें आप हिन्दी सीधे नहीं लिख सकते। बराह आदि से तो आप इसमें लिख ही नहीं पाएँगे, यदि इंडिक आईएमई का प्रयोग करते हैं तो इसमें जबरन हिन्दी लिख तो लेंगे लेकिन वह कचरे में बदल कर ही ट्विट्टर पर जाएगी, यानि कि सीधे नहीं लिख सकते। 🙁 परन्तु यह यूनिकोड सपोर्ट करता है, तो आप हिन्दी किसी अन्य जगह लिख(जैसे नोटपैड) और वहाँ से कॉपी कर इसमें चिपकाएँगे तो हिन्दी सही दिखेगी भी और सही पोस्ट भी हो जाएगी। दिक्कत वाला काम है लेकिन आशा है कि आने वाले नए वर्ज़न में शायद यह समस्या हल हो जाए और सीधे हिन्दी लिखने का जुगाड़ हो जाए, यह समस्या रिपोर्ट कर दी है

Witty - ट्विट्टर पर हिन्दी चलाने के लिए बेहतरीन जुगाड़

इसके अतिरिक्त कोई अन्य हवाई जुगाड़ मुझे नहीं मिला जिसमें हिन्दी कॉपी-पेस्ट से भी चलती हो, यानि कि यूनिकोड वाला जुगाड़ फिलहाल यही है। बहरहाल, यदि आप इस कॉपी-पेस्ट के जनजाल में नहीं पड़ना चाहते और ट्विट्टर पर हिन्दी में लिखना चाहते हैं तो बिल्लू दी खिड़की यानि कि माइक्रोसॉफ़्ट विन्डोज़ (Microsoft Windows) वालों के लिए एक सही जुगाड़ है विट्टी (witty) जिसको चलाने के लिए डॉट नेट होना आपके कंप्यूटर पर आवश्यक है – डॉट नेट का नवीनतम वर्ज़न 3.5 यहाँ से डाउनलोड करें

यदि आपके पास पहले से डॉट नेट है या आपने अब इंस्टॉल कर लिया है तो बस विट्टी को डाउनलोड करिए और इंस्टॉल कीजिए। यह ट्विट्टर के लिए एक सही जुगाड़ है और बढ़िया बात यह कि अभी तक मैंने जितने जुगाड़ देखे हैं उनमें यह अकेला है जिसमें बिना किसी मशक्कत के हिन्दी सीधे ही टाइप भी हो जाती है और पोस्ट भी हो जाती है, दिखती तो खैर है ही। 😀 चूंकि इसका अडोबी की हवा से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए इसकी बात यहाँ करना अप्रासंगिक है पर अब जब बात निकल ही आई तो मैंने सोचा कि ट्विट्टर के लिए इस जुगाड़ के बारे में भी बता ही दिया जाए!! 😉