काफ़ी समय से सोच रहा हूँ कि अपना एक फोटो ब्लॉग (photo blog) आरंभ करूँ, यह सोच पिछले वर्ष अधिक प्रबल हुई जब फोटोग्राफ़ी का शौक परवान चढ़ने लगा, लेकिन फिर सोचता कि क्या करना है पहले ही इतने सारे ब्लॉग हैं मेरे जो कि लगभग सभी अनाथ पड़े हैं, काहे एक और अनाथ की वृद्धि की जाए!! बहुतों ने कहा कि समस्या क्या है, कन्टेमप्लेट (contemplate) काहे करते हो, शुरु करो अपना फोटो ब्लॉग। आखिरकार मैंने निर्णय लिया और फोटो ब्लॉगिंग के लिए मुफ़्त सॉफ़्टवेयर ढूँढने लगा लेकिन काफ़ी ढूँढने के बाद भी कुछ ऐसा नहीं मिला जो मेरी इच्छानुसार हो। वर्डप्रैस के लिए भी कुछ प्लगिन और थीम आदि मिलीं लेकिन वे भी मेरी इच्छानुसार नहीं निकले, जो मुझे चाहिए था वह उनमें किसी में न मिला। आखिरकार निर्णय लिया कि स्वयं ही सॉफ़्टवेयर बनाया जाए अपनी इच्छानुसार और अति उत्साहित हो मैंने कार्य आरंभ किया। लेकिन हुआ वही जो अक्सर मेरे साथ होता है, अभी उस पर थोड़ा सा ही काम किया था कि कुछ अन्य मुद्दे सामने आ गए, फिर ऑफिस के कार्य ने घेर लिया और इस तरह वह फोटो ब्लॉग सॉफ़्टवेयर अधूरा ही छूट गया। 🙁

अभी कुछ समय पहले पुनः जोश ने उबाल मारा लेकिन इस बार सोचा कि पूरा सॉफ़्टवेयर स्वयं लिखने की जगह पहले से बने बनाए सॉफ़्टवेयर को अपने फोटो ब्लॉग के लायक बनाया जाए। तो इस कार्य के लिए प्रकट विकल्प यानि कि ऑबवियस चॉयस वर्डप्रैस था, इस सॉफ़्टवेयर में बेसिक फीचर सभी हैं और इससे अपने मन-माफ़िक काम करवाने का सालों का तजुर्बा है। तो इस बार वर्डप्रैस को आधार बनाकर काम पुनः शुरु हुआ और काफ़ी जल्दी ही लाँच के लायक काम हो गया, मैं अपनी अक्ल को कोस रहा था कि यह विचार पिछले वर्ष काहे नहीं आया!! कदाचित्‌ उस समय तक कोड इग्नाईटर (Code Igniter) का नशा बरकरार था और हर चीज़ उसमें शुरु से बनाने की तलब लगती थी। 😉

अभी मई के अंत में हुए दिल्ली के पहले ब्लॉगकैम्प में फोटो ब्लॉगिंग पर अपने सत्र के दौरान मैंने खासतौर से फोटो ब्लॉगिंग के लिए उपलब्ध मुफ़्त सॉफ़्टवेयरों आदि के बारे में बताया था और वहाँ भी यही कहा था कि इनमें से कोई मेरे मन माफ़िक न निकला इसलिए मैं अपने जुगाड़ पर कार्य कर रहा हूँ जो कि शीघ्र ही अनावरित होगा।

इस बीच इस बात पर भी विचार किया कि अपने इसी डोमेन पर एक सब डोमेन बना उस पर फोटो ब्लॉग आरंभ करूँ या एक अलग डोमेन लूँ। इस बारे में भी परिचितों और मित्रों से हर तरह के सुझाव मिले। आखिरकार मुझे एक अच्छा डोमेन मिला और मैंने तय कर लिया कि उस पर फोटो ब्लॉग आरंभ करूँगा लेकिन आशीष को वह डोमेन किसी अन्य कार्य के लिए जंचा और उसने सुझाव दिया कि इसको उस दूसरे कार्य में प्रयोग कर सकते हैं!! उस समय मैंने उसको कितनी गालियाँ दी होंगी यह तो मैं भी नहीं जानता, एक तो ढंग का डोमेन कठिनाई से मिलता है और जब एक बढ़िया सा मिल गया तो वह उसको प्रयोग करने से मना कर रहा है जिसका अर्थ यह कि एक अन्य डोमेन ढूँढना पड़ेगा। बहरहाल एक दिन ऐसे ही रात को बैठा था, आखिरी पहर था और मैं उनींदा सा हो रहा था कि एकाएक दिमाग में एक विचार आया और झट से उस डोमेन को खोजा और वह मिल गया, बस फिर क्या था उसको पंजीकृत करवा लिया।

अब एक माह से वह डोमेन, “कमिंग सून” यानि कि “शीघ्र आ रहा है” की तख्ती लगाए, प्रतीक्षा में है। नाम? नाम है – ब्लिसफुल इन्फ्यूज़न (Blissful Infusion)!!

Blissful Infusion


फोटो ब्लॉग का मामला अभी पूर्णतया मेरी इच्छानुसार नहीं बना है लेकिन लाँच के लिए तैयार है, धीरे-२ उसमें बाकी की फीचर्स डाल उसको पूरा करने का इरादा है। लेकिन अधीरता क्यों? अधीरता इसलिए कि मामला लगभग तैयार है, कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने हैं बस लेकिन इस सप्ताहांत बिलकुल भी समय नहीं मिलेगा तो इसलिए मामला अगले सप्ताह पर खिसक गया है, अपने से और कंट्रोल नहीं हो रहा था इसलिए इसके बारे में यहाँ लिख ही डाला।

अब बस अगले सप्ताह मामला ठीक रहा तो सप्ताहांत को फोटो ब्लॉग सभी के सामने होगा। कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, अपन कोई तीस मार खाँ भी नहीं हैं लेकिन मेरे लिए यह बहुत ही खुशी का अवसर होगा कि मेरे ब्लॉगों की सूचि में एक का इजाफ़ा हो गया और मेरा भी फोटो ब्लॉग बन गया! 😀