पिछले सप्ताह छपा लेख टॉप के आवश्यक सॉफ़्टवेयर फोकट में ….. सब लिहाज़ से पूर्ण ही था, फिर भी मैंने आप सब से राय माँगी थी कि यदि कोई आम प्रयोग के लिहाज़ से आवश्यक सॉफ़्टवेयर छूट गया हो तो अवश्य बताएँ ताकि उसको भी इस सूचि में डाल दिया जाए, इस पर कुछेक सुझाव भी आए जिसके लिए जीतू भाई को धन्यवाद और अन्य टिप्पणीकर्ताओं को भी धन्यवाद जिन्होंने अपने अनुभव सभी के साथ बाँटे। इस लेख में एक आवश्यक सॉफ़्टवेयर मेरे ध्यान से निकल गया था जिस वजह से वह छप नहीं पाया, वह है टैराकॉपी जो कि विन्डोज़ के लिए एक ड्राईवर है जिससे बड़ी फाइलों को कॉपी-पेस्ट (copy-paste) करने में काफ़ी कम समय लगता है। इसको लेख में अब जोड़ दिया गया है और आप इसके बारे में यहाँ पढ़ सकते हैं।
-
बहुत आभार इस जरुरी और मददगार जानकारी के लिए. 😆
-
Tera Copy उतार लिया । धन्यवाद ।
-
ठीक है. पहले क्यों नहीं बताया 😡
😀
Submit a Comment
Comments