ऐसे ही इंटरनेट पर टहलते हुए कहीं लिंक मिला और खबर पढ़ी कि गूगल का स्ट्रीट व्यू (Street View) कब का लाँच हो चुका। अब इस प्रोजेक्ट के बारे में तो काफ़ी पहले से पता था कि गूगल अपनी कैमरा सज्जित गाड़ियाँ शहरों में दौड़ाएगा जो कि सभी गली नुक्कड़ों की तस्वीरें उतारती जाएँगी, लेकिन यह न पता था कि यह प्रोजेक्ट अब ऑनलाईन जनता के दर्शनार्थ उपलब्ध भी है। बहरहाल अभी सिर्फ़ अमेरिकी शहर न्यू यार्क (New York) की ही तस्वीरें उपलब्ध हैं, तो मैंने सोचा कि इसे आज़माया जाए और सीधे ही टाइम्स स्कवेयर खोजा। नक्शा प्रकट हुआ और उसी में नीचे स्ट्रीट व्यू का लिंक दिखा, क्लिक किया तो एकदम बढ़िया डिटेल वाली तस्वीरें दिखाई दीं जिनको माउस के ज़रिए दाएँ-बाएँ उपर-नीचे खींच के उस जगह का नज़ारा भी देखा जा सकता है। साथ ही एक पीले रंग की मार्गदर्शक पट्टी भी आती है जिस पर होते हुए कहीं भी जाया जा सकता है। भई इस तरह तो घर बैठे आप पूरे न्यू यार्क का नज़ारा कर सकते हैं!!
:tup: वाकई बढ़िया चीज़ है, जैसे-२ और शहरों की तस्वीरें आती जाएँगी वैसे-२ बिना वहाँ जाए आप वहाँ का नज़ारा कर पाएँगे!!
On 17, May 2008 | 6 Comments | In Technology, कतरन, टेक्नॉलोजी | By amit
-
-
गुप्ता जी न्यूयॉर्क के अतिरिक्त भी बहुत सारे शहरों के Street View उपलब्ध हैं, मैने पहली बार ये सुविधा लगभग ६ महीने पहले देखी थी
।
-
उम्दा जानकारी के लिये अभार
-
बहुत बढ़िया जानकारी-अब जहाँ नहीं भी गये हैं, उस शहर के लिए फेंकने में आसानी रहेगी, हा हा!!!
-
Bahut achchi janakari edene ke liye dhanyawaad
Submit a Comment
Comments