वैसे अच्छा हुआ कल कोडमैट्रिक्स में देरी से पहुँचे – गले की हालत खराब है और ज़ुकाम ने बेहाल कर रखा है – इसलिए कल बोलना पड़ जाता तो वाट लग जाती!
- 
   अच्छा है बोल बोल कर लिखते नहीं हो वरना लिख भी न पाते. 😀 
- 
   यार जब से तुम यह मोबाइल से ठोकने लगे और बडा छोटा सा लिखकर छु हो जाते हो… वैसे चलो हमसे तो अच्छे हो कि लिखते तो हो. मै भी ऐसा कुछ करूं तो सही रहेगा. छोटा का छोटा और मोबाइल से किया का रौब भी. 👿 जुकाम से तो एक महीने से परेशान हुँ… अब तो लगता है इसके साथ ही पैदा हुआ था. 
Submit a Comment
 
 
 
 
 
 
                        
 
Comments