अब आखिरकार अपने लिए पहला हिन्दी डोमेन (अमितगुप्ता.com) तो ले ही लिया, सोचा कि इस ब्लॉग के पते को भी हिन्दी में कर दिया जाए। तो इसलिए “हिन्दी” के प्यूनी कोड में एक सब-डोमेन (sub-domain) बना के उसको इस ब्लॉग पते पर रीडायरेक्ट करवा दिया। यानि कि अब आप इस ब्लॉग पर आने के लिए इसके हिन्दी पते हिन्दी.अमितगुप्ता.com को भी प्रयोग कर सकते हैं।

परन्तु एक बात मैंने यह नोटिस करी कि ऑपरा और फायरफॉक्स में तो यूनिकोड आराम से प्यूनी कोड में बदल जाता है और डोमेन खुल जाता है लेकिन इंटरनेट एक्सप्लोरर के वर्ज़न 6 में यह नहीं होता। संभव है कि जो अभी भी इंटरनेट एक्सप्लोरर का वर्ज़न 6 या उससे भी पुराना संस्करण (तौबा!! लेकिन ऐसे बहुत मिल जाएँगे) प्रयोग कर रहे हैं उनको इस बारे में दिक्कत होगी!!