काफ़ी समय से यह विचार मन में था कि डिजिट ब्लॉग को पुनः चालू तो किया ही जाए, साथ ही उसका हिन्दी संस्करण भी निकाला जाए जिसमें न केवल अंग्रेज़ी संस्करण के लेखों के अनुवाद होंगे वरन् हिन्दी में मौलिक लेख भी होंगे।
अंततः काफ़ी विचार और मान-मनौव्वल के बाद पेश है डिजिट ब्लॉग (diGit Blog) का हिन्दी संस्करण। :tup:
डिजिट ब्लॉग हिन्दी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अब से मेरे तकनीकी लेखों की भी नियमित खुराक आपको वहीं मिला करेगी। :tup: डिजिट ब्लॉग की शुरुआत समूह ब्लॉग के रुप में हुई थी और उसके हिन्दी संस्करण का मॉडल भी वही रहेगा और डिजिट ब्लॉग की गुणवत्ता से स्तर से भी ऊँची इसकी गुणवत्ता रखने का प्रयास किया जाएगा। :tup:
डिजिट ब्लॉग हिन्दी संस्करण की फीड (feed) यहाँ उपलब्ध है। आप इस फीड को ईमेल द्वारा भी सबस्क्राईब (subscribe) कर सकते हैं, उसके लिए यहाँ क्लिक करें। 🙂
डिजिट ब्लॉग के नए नवेले हिन्दी संस्करण पर आपकी प्रतिक्रिया, विचारों, सुझावों आदि की बेसब्री से प्रतीक्षा है, अवश्य व्यक्त करें। 🙂
Comments