फोटो साभार: eCastillo

हर वर्ष ग्लोबल वॉयसिस एक समिट (Summit) यानि कि कॉन्फरेन्स का आयोजन करता है जिसमें ग्लोबल वॉयसिस परिवार के सदस्यजन ब्लॉगरों, तकनीकज्ञों, पत्रकारों आदि के एक बड़े समूह से मिलते हैं और आपस में नागरिक मीडिया (Citizen Media) और उसकी उन्नति तथा गतिविधियों आदि पर, खासतौर से उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी योरोप के अतिरिक्त अन्य देशों से संबन्धित, आपस में एक दूसरे से ज्ञान बाँटते हैं और चर्चा करते हैं। इंटरनेट के ज़रिए काम करने वाले ग्लोबल वॉयसिस के सदस्यों के लिए यह एक मौका होता है साल में एक बार अन्य सदस्यों से मिलने का और ग्लोबल वॉयसिस की भविष्य की गतिविधियों पर चर्चा के लिए इस दौरान दो दिन की एक बैठक होती है जो कि सिर्फ़ ग्लोबल वॉयसिस के सदस्यों के लिए होती है। पिछली ग्लोबल वॉयसिस की समिट दिसंबर 2006 में नई दिल्ली में हुई थी

इस वर्ष ग्लोबल वॉयसिस सिटिज़न मीडिया समिट (Global Voices Citizen Media Summit) 27 तथा 28 जून 2008 को पूर्वी योरोपीय देश हंगरी की खूबसूरत राजधानी बुडापेस्ट में हो रही है।


फोटो साभार: SF Brit


दो दिन की इस बार की समिट में नागरिक मीडिया (Citizen Media) और उसके निर्माताओं की समाज और आम जीवन में वास्तविक और संभावित भूमिकाओं खास फोकस होगा। समिट की पूरी प्रोग्राम सूचि यहाँ उपलब्ध है। यदि आप इस समिट में भाग लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा। समिट के स्थान आदि की अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें

मैं समिट में भाग लेने के लिए बुडापेस्ट जा रहा हूँ और आप…..?

Global Voices Citizen Media Summit 2008 in Budapest