क्या कोई जानता है विन्डोज़ मोबाइल 6 प्रोफेशनल (Windows Mobile 6 Professional) पर हिन्दी चलाने का जुगाड़? परसों ही नया मोबाइल फोन, एचटीसी पी3300 (HTC P3300), लिया है जिसमें विन्डोज़ मोबाइल 6 प्रोफेशनल है पर इंटरनेट एक्सप्लोरर मोबाइल (Internet Explorer Mobile) पर हिन्दी नहीं चल रही, ऑपरा मिनी (Opera Mini) अभी ट्राई नहीं किया में भी नहीं चली, मन में एक आशा थी कि शायद चल जाए जैसे मेरे नोकिआ 7250i में नोकिआ के ब्राउज़र में नहीं चली थी लेकिन ऑपरा मिनी में चल गई थी। मुझे शक है इसमे हिन्दी चलेगी नहीं क्योंकि रीजनल सैटिंग (Regional Settings) में हिन्दी का विकल्प नहीं है, ठीक वैसे ही जैसा मेरे नोकिआ एन70 के साथ था मामला, अन्यथा इंटरनेट एक्सप्लोरर तो यूनिकोड सपोर्ट करता है पर बिना देवनागरी अक्षरों के यूनिकोड जादू से थोड़े ही चलेगा!! 🙁 इसका जुगाड़ तो एक यही समझ आता है कि इसके फाँट को किसी दूसरे फाँट से बदल दिया जाए जिसमें देवनागरी के अक्षर भी हों।
विन्डोज़ मोबाइल पर हिन्दी?
On 07, Jul 2008 | 14 Comments | In Technology, टेक्नॉलोजी | By amit
-
हमे नहीं मालूम. अतः हमारे भरोसे न रहें.
-
जो मोबाईल फोन हिन्दी भाषा को सपोर्ट नही करते उनको बायकाट करे । मोबाईल फोन खरीदते वक्त दुकान्दार से अवश्य पुछे की सेट हिन्दी को सपोर्ट करता है या नही । हम जागरुक रहेगे तो उत्पादक हमारे पीछे पीछे घुमेंगे । उपभोक्ता बाजार का राजा होता है । आगे से एसा कोई मोबाईल सेट न खरीदे जो हिन्दी सपोर्ट नही करता है ।
-
😡 हमारा “एचटीसी पी3300 (HTC P3300)” परसो हम जब आपसे मिलने आये थे ( आप नही मिले थे तब) आपके घर के बाहर गिर गया था , हम हिंदी को अपने आप स्पोर्ट करालेंगे आप अब तुरंत हमे हमारा मोबाईल भिजवाये जी
-
Sorry for writing in English.
I had the similar problem couple of months back with my Motorola Q9c. There is a new browser for internet on mobile and it is called skyfire.
It is not available for free download but if you will register on the website you will get the invitation to download it in ~ 1 month. This browser is simply the best and will automatically fix the problem of unicode fonts (I don’t know how).
I still can’t see hindi with internet explorer but skyfire works just fine with hindi. Give it a shot.
Cheers,
-
इस मामले में अपन पैदल है. 😐 और मोबाइल में शायद फोंट के लिए कोई फोल्डर भी नहीं होता…. ❓ माइक्रो सॉफ्ट को मेल मार कर हड़काओ…. 👿 उन्हे भी आश्चर्य होगा की ऐसा मोबाइल खरीदने वाला वह भी भारत में हिन्दी हिन्दी करता है. 😀
-
जानकारी के लिए आभार. लगे रहो. हल मिल जाए तो जरूर बताना, किसी के काम आएगा.
-
amit bhai
pahale google par amitgupta search karate hi “duniya meri najar se” samane aa jata tha ab esa nahi hota esa kyon -
Bhaiya humare bharose bhi na rahen 😉
-
फोन तो धाँसू दिक्खे है जी, बधाई टिका लो। बाकी रही हिन्दी की बात तो जगदीश भाई भी पहले विण्डोज मोबाइल से निराश हो चुके हैं। वैसे पिछली बार से सबक लेते हुए तुम्हें इस बार पहले कन्फर्म करके लेना चाहिए था।
Submit a Comment
Comments