क्या कोई जानता है विन्डोज़ मोबाइल 6 प्रोफेशनल (Windows Mobile 6 Professional) पर हिन्दी चलाने का जुगाड़? परसों ही नया मोबाइल फोन, एचटीसी पी3300 (HTC P3300), लिया है जिसमें विन्डोज़ मोबाइल 6 प्रोफेशनल है पर इंटरनेट एक्सप्लोरर मोबाइल (Internet Explorer Mobile) पर हिन्दी नहीं चल रही, ऑपरा मिनी (Opera Mini) अभी ट्राई नहीं किया में भी नहीं चली, मन में एक आशा थी कि शायद चल जाए जैसे मेरे नोकिआ 7250i में नोकिआ के ब्राउज़र में नहीं चली थी लेकिन ऑपरा मिनी में चल गई थी। मुझे शक है इसमे हिन्दी चलेगी नहीं क्योंकि रीजनल सैटिंग (Regional Settings) में हिन्दी का विकल्प नहीं है, ठीक वैसे ही जैसा मेरे नोकिआ एन70 के साथ था मामला, अन्यथा इंटरनेट एक्सप्लोरर तो यूनिकोड सपोर्ट करता है पर बिना देवनागरी अक्षरों के यूनिकोड जादू से थोड़े ही चलेगा!! 🙁 इसका जुगाड़ तो एक यही समझ आता है कि इसके फाँट को किसी दूसरे फाँट से बदल दिया जाए जिसमें देवनागरी के अक्षर भी हों।