लो वोडाफोन ने आईफोन 3जी (iPhone 3G) के दाम घोषित कर दिए हैं और यह कोई दस-बारह हज़ार में नहीं मिलेगा जैसा कि लोग आस लगाए बैठे थे। इस फोन का 8जीबी (8GB) वाला वर्ज़न 31000 रुपए का मिलेगा और 16जीबी (16GB) वाला 36100 रुपए में मिलेगा। और इस फोन का स्टॉक सीमित है(असीमित कब होता है?) इसलिए जो पहले आएगा वो पहले ले जाएगा!!
जो लोग इसको दस-बारह हज़ार रुपए में पाने की आस लगाए बैठे थे उनका क्या हाल होगा यह जानकर, ही ही ही!! 😀 कीमत उनकी आशा के दोगुणा से भी अधिक है!! लेकिन ऐसा नहीं है कि इसको लेने वाले नहीं होंगे, आखिर हर तरह के लोग इस दुनिया में हैं!! 😉 और 3जी को भजने वाले कदाचित् यह नहीं जानते कि 3जी अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। 3जी क्या यहाँ तो एज्ज (EDGE) सेवा ही नदारद है। तो क्या ये लोग 3जी को प्रयोग करने अमेरिका जाएँगे??!! 😀
न जाने क्यों लोग सुन्दर दिखने वाले कचरे के पीछे भागते हैं? कचरे में इत्र छिड़क दिया जाए और चमकीले प्लास्टिक में पैक कर दिया जाए तो भी वह कचरा ही रहता है। आईफोन से सस्ता तो एचटीसी टच डॉयमंड (HTC Touch Diamond) है जो कि तकरीबन छब्बीस हज़ार रुपए में उपलब्ध है, आईफोन से बढ़िया और अधिक फीचर युक्त है और सबसे बड़ी बात कि एप्पल (Apple) द्वारा आईफोन पर लगाए ना गिने जाने योग्य बंधनों से मुक्त है। और आईफोन से बढ़िया सैमसंग ओम्निया (Samsung Omnia) भी दिख रहा है और यह भी विन्डोज़ मोबाइल पर आधारित फोन होगा। नोकिआ के खेमे से आने वाले नोकिआ 5800 एक्सप्रैस मीडिया (Nokia 5800 XpressMedia) फोन से भी कुछ ऐसी ही आशाएँ हैं जो कि सिम्बिअन (Symbian) पर आधारित होगा। नोकिआ के इस आने वाले फोन की एक झलक हाल ही में रिलीज़ हुई बैटमैन की फिल्म “द डार्क नाइट” (The Dark Knight) में भी दिखाई गई है।
कई बार तो मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग क्यों पैसे देकर भी जेल में रहना पसंद करते हैं यदि वह एप्पल द्वारा बनाई गई जेल है? और ऐसे ही समझदार माइक्रोसॉफ़्ट को मोनोपोलिस्ट (monopolist) कहते हैं!! 🙄
Comments