वर्डप्रैस का एडमिन वर्ज़न 2.5 के बाद से पहले से अधिक सुन्दर हो गया है, लेकिन फिर भी लगता काफ़ी कुछ पुराने जैसा ही है, बस रंग ही बदले नज़र आते हैं। नए वर्डप्रैस एडमिन के लिए कुछेक थीम भी उपलब्ध हैं लेकिन उनमें भी सिर्फ़ रंग रोगन ही बदलता है, बाकी ढाँचा यानि कि पेज लेआउट (Page Layout) तो पहले जैसा ही रहता है। मैं इसी का इलाज ढूँढ रहा था तो एक प्लगिन (plugin) मिल गया जिसको वर्डप्रैस के प्लगिन फोल्डर में डाल के एडमिन में से एक्टिवेट (activate) करने पर वर्डप्रैस एडमिन का पूरा नक्शा ही बदल जाता है।
कैसा बदल जाता है? देखिए इस निम्न वीडियो में। 🙂
इस वीडियो को आप फुलस्क्रीन (Full Screen) पर भी देख सकते हैं, बस देखने के लिए प्लेयर में मौजूद प्रोग्रेस बार के दायीं ओर स्थित चौकोर बटन पर क्लिक करें। फुलस्क्रीन मोड में से निकलने के लिए अपने कीबोर्ड में एस्केप (Esc) बटन दबाएँ।
कैसा लगा? पूरे का पूरा नक्शा ही बदल गया ना? इस प्लगिन का नाम है फ्लूएन्सी एडमिन (Fluency Admin) और इसको आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। 🙂
एक बात का ध्यान रखें कि यह वर्डप्रैस वर्ज़न 2.5 या उसके बाद के वर्ज़नों के लिए ही है, तो यदि आपका वर्डप्रैस पुराना है तो पहले उसको नवीनतम वर्ज़न पर अपग्रेड कर लें। :tup:
Comments