इधर मेरे मित्र अभिषेक ने मुझे अपने मोबाइल पर हिन्दी दिखाई, उधर अपनी उत्सुक्ता बढ़ गई कि क्या उपाय किया, क्या जुगाड़ लगाया जो ऐसा महान कार्य हुआ और विन्डोज़ मोबाइल पर हिन्दी चली!! बहुत कहने पर आखिरकार अभिषेक ने वह राज़ बता ही दिया कि कैसे यह काम किया और साथ ही अपने ब्लॉग पर भी पोस्ट ठेल दी। उपाय पता लगते ही मैंने भी तुरंत सॉफ़्टवेयर डाऊनलोड कर अपने विन्डोज़ मोबाइल वाले फोन पर इंस्टॉल किया और जब सॉफ़्ट रीसेट (soft reset) होकर फोन दोबारा चालू हुआ तो उस पर हिन्दी दिख रही थी, न केवल दिख रही थी बल्कि लिखी भी जा रही थी। ऐसी बढ़िया हिन्दी लिखी जा रही थी कि मैंने एक पोस्ट मोबाइल पर लिखकर ब्लॉग पर ठेल दी। 😉
यानि हिन्दी दिखती भी चकाचक है और लिखी भी मस्त जाती है, जैसा कि आप निम्न स्क्रीनशॉट (screenshot) में देख सकते हैं।
( यह ब्लॉग क्या मस्त दिख रहा है मोबाइल पर )
( नारद जी भी मस्त दिखे हैं )
( फुल कुँजीपटल के साथ हिन्दी लिखनी कितनी आसान )
लेकिन इस सॉफ़्टवेयर में अभी कुछ समस्याएँ हैं।
- मोबाइल की सैटिंग में “लैंग्वेज” (language) नाम का एक टैब बनता है जहाँ इसकी सैटिंग हो सकती है। उसमें यदि हिन्दी के विकल्प को नहीं चुना गया तो मोबाइल पर देवनागरी के अक्षर तो दिखते हैं लेकिन आधे अक्षर और मात्राएँ टूटी-फूटी नज़र आती हैं।
- यदि इस सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में हिन्दी के विकल्प को चुन लिया गया तो यह विन्डोज़ मोबाइल की टुडे (Today) स्क्रीन, तारीख, परियुक्ति (appointment) आदि सभी को हिन्दी में दिखाने लगता है। उसको वापस अंग्रेज़ी या फोन में चुनी हुई अन्य भाषा में दिखाने के लिए हिन्दी को इस सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में निष्क्रिय (disable) करना पड़ता है। और हिन्दी निष्क्रिय करने पर पिछले बिन्दु में बताई समस्या सामने आ जाती है।
- यदि इस सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में हिन्दी को सक्रिय (activate) किया हुआ है तो फोन का लघु संदेश (SMS) सॉफ़्टवेयर गड़बड़ा जाता है। गड़बड़ाई स्थिति यह होती है कि न तो कोई लघु संदेश खुलता है और न ही कोई नया लघु संदेश भेजा जा सकता है। लघु संदेश पुनः काम कर सके इसके लिए इस सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में जाकर हिन्दी के विकल्प को निष्क्रिय करना पड़ता है।
हिन्दी कैसे गड़बड़ा जाती है यह निम्न स्क्रीनशॉट (screenshot) में देखें:
( हिन्दी के अक्षर दिख तो रहे हैं लेकिन भाषा गड़बड़ा गई है )
( आधे अक्षर भी सही नहीं दिखते )
वैसे इस सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में हिन्दी निष्क्रिय करने के बाद आप हिन्दी लिख तो सकते हैं लेकिन मात्राएँ ठीक से नहीं लगा सकते, “इ” की मात्रा अक्षर लिखने के बाद लगाने की जगह पहले लगानी होती है। इससे फोन में तो मामला ठीक दिख जाएगा लेकिन तभी तक जब तक इसकी सैटिंग में हिन्दी निष्क्रिय है, क्योंकि यह मात्रा लगाने का सही तरीका नहीं है।
दो अन्य समस्याएँ जो मैंने नोट करी वह हैं:
- पॉकेट इंटरनेट एक्सप्लोरर (Pocket Internet Explorer) में इस सॉफ़्टवेयर के कारण हिन्दी दिख तो ठीक ठाक जाती है लेकिन हिन्दी लिख नहीं सकते। जब मैंने अपने ब्लॉग पर हिन्दी लिखने की कोशिश की तो देवनागरी अक्षरों की जगह खाली डब्बे ही प्रकट हुए। किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर हिन्दी लिखनी है तो ऑपरा मिनी (Opera Mini), ऑपरा मोबाइल (Opera Mobile) या किसी अन्य यूनिकोड सपोर्ट करने वाले मोबाइल का सहारा लेना होगा।
- हिन्दी पाठ को लिख के कॉपी कर अन्यत्र चिपका नहीं सकते। ऐसा करने पर पूरा हिन्दी पाठ भ्रष्ट हो जाता है और प्रश्न चिन्हों में बदल जाता है।
अब इन दोनों समस्याओं में पहली समस्या का तो पता नहीं कि वह विन्डोज़ मोबाइल की है कि नहीं, लेकिन दूसरी समस्या यकीनन विन्डोज़ मोबाइल की दिखती है कि उसका क्लिपबोर्ड (clipboard) देवनागरी अक्षरों को भ्रष्ट कर देता है। 🙁
इस सॉफ़्टवेयर के द्वारा वैसे हिन्दी में लघु संदेश भी भेजे जा सकते हैं लेकिन लघु संदेश लिखने के लिए सॉफ़्टवेयर की सैटिंग में हिन्दी को निष्क्रिय करना पड़ता है क्योंकि इस सॉफ़्टवेयर में मौजूद गड़बड़ के कारण हिन्दी का विकल्प सक्रिय रहने पर लघु संदेश काम नहीं करते जैसा कि मैंने ऊपर लिखा है। हिन्दी का विकल्प निष्क्रिय करने पर लघु संदेश टूटी-फूटी हिन्दी में लिख भेजा जा सकता है और हिन्दी सपोर्ट करने वाले दूसरे मोबाइल पर यह टूटी-फूटी हिन्दी में दिखता है।
( टूटी फूटी हिन्दी में लघु संदेश भेजा )
( टूटी फूटी हिन्दी में संदेश प्राप्त हुआ )
यह संदेश मैंने अपने विन्डोज़ मोबाइल से अपने (Nokia 7250i) नोकिआ 7250आई पर भेजा जिसमें हिन्दी दिखती है और उसमें जैसा कि अपेक्षित था हिन्दी टूटी फूटी नज़र आई। सही हिन्दी भी नज़र आ सकती है और भेजी जा सकती है, लेकिन उसके लिए इस सॉफ़्टवेयर में हिन्दी के विकल्प को निष्क्रिय करके हिन्दी लिखनी होगी और आपको सही कुँजियाँ दबानी होंगी। ऐसा करने से स्क्रीन पर हिन्दी टूटी फूटी नज़र आएगी लेकिन असल में होगी सही और सही संदेश जाएगा।
मैंने इस सॉफ़्टवेयर के निर्माता को ईमेल लिख के इन समस्याओं के बारे में अवगत करा दिया है, देखते हैं कि वे कब इनको ठीक करते हैं।
हाँ तो अब आप सोच रहे होंगे कि सारी रामायण लिख डाली लेकिन सॉफ़्टवेयर का नाम नहीं बताया, तो वह भी बताए देते हैं। सॉफ़्टवेयर है आएरॉन्स हिन्दी सपोर्ट (Eyron’s Hindi Support) और इसको आप यहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं। इस सॉफ़्टवेयर को डाऊनलोड करने से पहले दो बातों का ध्यान रखें:
- यह सॉफ़्टवेयर सिर्फ़ विन्डोज़ मोबाइल के संस्करण पाँच और छह प्रोफेशनल (Windows Mobile 5 & 6 Professional) पर ही काम करेगा और फोन टच स्क्रीन (touchscreen) वाला होना चाहिए।
- इस सॉफ़्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद यह आपको मोबाइल की स्क्रीन पर एक कोड दिखाएगा जिसको आपने यहाँ डालकर इसके लिए एक्टिवेशन कोड (Activation Code) हासिल करना है जो कि आपको ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। यह तुरंत ही हो जाता है और फिलहाल एकदम मुफ़्त है। एक्टिवेशन कोड मिलने पर उसको अपने मोबाइल में डालना है जिसके बाद फोन सॉफ़्ट रीसेट (soft reset) होगा और दोबारा चालू होने पर हिन्दी काम करने लगेगी। 🙂
मज़ेदार बात यह है कि इस सॉफ़्टवेयर को बनाने वाली कंपनी आएरॉन नाम की एक इज़राइली सॉफ़्टवेयर कंपनी है!! 😉 यह सॉफ़्टवेयर इस दिशा में एक अच्छा कदम है, आशा है कि आगे और भी बढ़िया उपाय सामने आएँगे। तब तक यदि आपके पास विन्डोज़ मोबाइल पर चलने वाला टच स्क्रीन फोन है तो इसका प्रयोग कर आप भी अपने मोबाइल में हिन्दी के मज़े लीजिए और हिन्दी में ब्लॉग पोस्ट लिखिए। 🙂
Comments