कल अख़बार पढ़ रहा था(बहुत ही दुर्लभ दिन था) तो हिन्दुस्तान टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर सबसे नीचे छपी खबर पर नज़र गई जिसे खेल उप-संपादक इंद्रानिल दास ने लिखा था। उसमें बताया कि परसों जब वे ओलंपिक्स को कवर करने पेइचिन्ग (Beijing) जा रहे थे तो एक तो दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर बोर्डिंग देर से हुई। दूसरे, उनके कैबिन बैगेज (cabin baggage) को विमान में चढ़ने से पहले पुनः स्कैन किया गया। खबर उन तक पहुँची कि पश्चिमी चीन में आतंकवादी हमला हुआ है, इसलिए वह स्कैन तो समझ आया। लेकिन एयर चाईना (Air China) के उस विमान में बाद में घोषणा हुई कि उड़ान के दौरान सुरक्षा कारणों की वजह से यात्रियों को मदिरा नहीं सर्व की जाएगी। और सुरक्षा कारणों के ही चलते उनको सुबह का नाश्ता भी नहीं दिया गया क्योंकि वह उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे से लिया ही नहीं!!

अमां अपना तो मानना था कि अपने यहाँ के सरकारी अधिकारी, एयर इंडिया (Air India) वाले आदि ही समझदार होते हैं, पर अब पता चला कि समझदारी में तो चीन वाले काफ़ी आगे हैं!! सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए मदिरा सर्व नहीं करी!! यहाँ तक कि नाश्ता भी नहीं दिया यात्रियों को!! वाह!! 🙄 ये लोग क्या समझते हैं कि इनकी जनता पिछले साठ सालों से मूर्ख अधिकारियों आदि की परोसी जाती बकवास को हज़म करती आई है तो दुनिया के बाकी लोग भी मूढ़ हैं?? 🙄

मैं दुआ करूँगा कि बाकी एयरलाइन्स वाले जैसे मूर्ख अभी हैं वैसे ही रहें, इनकी तरह समझदार न हो जाएँ!!