पिछले सप्ताह इंटरनेट पर ऐसे ही विचरते हुए एक ऑनलाईन टूल का पता मिला। क्या करता है ये टूल? यह टूल समाचारपत्र की कतरन बनाता है। बस आप किसी भी समाचार पत्र का नाम डालिए, तारीख डालिए, खबर का शीर्षक डालिए और खबर डाल दीजिए, और बटन पर क्लिक कीजिए, बस हो गया काम और तैयार हो जाएगी आपकी समाचारपत्र की कतरन। जैसे मैंने एक कतरन बनाई, यह देखिए:
यह एकदम मुफ़्त टूल है और यहाँ उपलब्ध है। यह टूल तकरीबन एक साल पुराना है। इसी टूल से प्रेरणा पाकर एक और टूल आया जिसका नाम है गैट क्लिप्पिंग्स (Get Clippings) जिसके द्वारा दो तरह की कतरन बनती हैं।
पहले वाले टूल के मुकाबले मुझे इस गैट क्लिप्पिंग्स वाले टूल द्वारा बनाई गई कतरनें पसंद नहीं आई, सीधे तौर पर नकली लगती हैं। पर एक विकल्प के रुप में है, जिसको प्रयोग करना हो करे। 🙂 परन्तु ध्यान रहे, ये दोनों टूल सिर्फ़ रोमन अक्षर ही दिखाते हैं, यानि कि इन पर अपनी देवनागरी लिपि के अक्षर नहीं चलेंगे।
टूल बनाने वाले इन लोगों की सभी प्रयोक्ताओं से दरख्वास्त होती है कि किसी कतरन में असली समाचारपत्र के नाम का प्रयोग न किया जाए जो कि एक वाजिब अनुरोध है और आपको किसी असली समाचारपत्र के नाम का प्रयोग करना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह कानूनी रूप से और मौलिक रूप से अनुचित है।
Comments