साभार Overig

दो महीने पहले स्निग्धा ने मुझे टैग किया और कहा कि अपनी पढ़ी हुई किताबों में से पाँच कथन उद्धृत (quote) करूँ!! मैंने कहा कि अच्छा कर देंगे लेकिन बेध्यानी ऐसी कि बात दिमाग से ही निकल गई। अब जब पुनः एक बार टैग किया गया तब ध्यान आया कि अभी तो पिछला बकाया है। उधारी रखने की शिक्षा मिली नहीं कभी इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ पहले वाला टैग निपटाने की ठानी ताकि आगे के मामले को भी सुलट सकें!! 😉

अब कह तो दिया कि कर देंगे लेकिन फिर सोच में पड़ गया कि कैसे कर देंगे!! अब तक इतनी किताबें पढ़ी हैं कि गिनती भी याद नहीं, स्कूल और कॉलेज के समय में वोरेशियस (voracious) था किताबें पढ़ने के मामले में!! खैर, पाँच कथन लिखने हैं, सो वे ये रहे:
 

How can I forget about you? You are the only person I know.

– जेसन बोर्न, द बोर्न आईडेन्टिटी (Jason Bourne, The Bourne Identity)
 

Even the good plans of wise wizards like Gandalf and of good friends like Elrond go astray sometimes when you are off on dangerous adventures over the Edge of the Wild, and Gandalf was a wise enough wizard to know it.

– द हॉब्बिट (The Hobbit)
 

Maybe he is, maybe he isn’t, but the fact remains he can move faster than Severus Snape confronted with shampoo when he wants to.

– हैरी पॉटर एण्ड द डैथली हैलोज़ (Harry Potter and the Deathly Hallows)
 

Religion is like language or dress. We gravitate toward the practices with which we were raised. In the end, though we are all proclaiming the same thing. That life has meaning. That we are grateful for that created us.

– विट्टोरिया वेट्रा, ऐन्जल्स एण्ड डीमोन्स (Vittoria Vetra, Angels and Demons)
 

I have absolutely no intention of being sent to Azkaban. I could break out, of course – but what a waste of time, and frankly, I can think of a whole host of things I would rather be doing.

– एल्बस डम्बलडोर, हैरी पॉटर एण्ड द ऑर्डर ऑफ़ द फीनिक्स (Albus Dumbledore, Harry Potter and the Order of the Phoenix)

 

पहले आसान लगा लेकिन जब एक बार सिलसिला शुरु हुआ पसंदीदा कथन ढूँढने का तो समझ नहीं आया कि किसे लिखा जाए और किसे छोड़ा जाए, ढेर सारे पसंदीदा कथन और लिखने हैं केवल पाँच!! खैर, पाँच तो हो गए लेकिन मैं तीन कथन और लिखना चाहूँगा जो मुझे खासे पसंद आए:
 

Ahhh…This eez a rather clever device, and et shaves you quite smoothly. But you’ll ‘ave to tell et ex’ctly where you want et to shave, ow’therwise you will find a lot less ‘air where you don’t want et.

– मुस्यू डेलाकूर, हैरी पॉटर एण्ड द डैथली हैलोज़ (Monsieur Delacour, Harry Potter and the Deathly Hallows)
 

Brains like that, you could be a Death Eater, son. Haven’t I just proved my Patronus is a goat?

– एबरफोर्थ डम्बलडोर, हैरी पॉटर एण्ड द डैथली हैलोज़ (Aberforth Dumbledore, Harry Potter and the Deathly Hallows)
 

It is a curious thing, Harry, but perhaps those who are best suited to power are those who have never sought it.

– एल्बस डम्बलडोर, हैरी पॉटर एण्ड द डैथली हैलोज़ (Albus Dumbledore, Harry Potter and the Deathly Hallows)

 

लिखने को और बहुत लिखे जा सकते हैं, कई किताबें ऐसी होती हैं कि उनमें दर्जनों सैकड़ों कथन ऐसे होते हैं जो मन को भा जाते हैं, लेकिन अफ़सोस सभी नहीं लिखे जा सकते!!

मैंने यहाँ सभी अंग्रेज़ी किताबों के कथन दिए हैं इसलिए उनको अंग्रेज़ी में ही उद्धृत किया है, हिन्दी में उनका अनुवाद करना उचित न जाना। किसी स्मरण योग्य हिन्दी किताब को पढ़े काफ़ी अरसा हो गया इसलिए किसी हिन्दी किताब से उद्धरण नहीं है। आजकल छपने वाले हिन्दी लेखकों की किताबें मैं पढ़ता नहीं (रास नहीं आती), सिर्फ़ छोटे-मोटे लेखकों के उपन्यास ही पढ़ता हूँ। किताबें पढ़ने का अधिक समय मिलता नहीं और जो थोड़ा बहुत मिलता है उसमें मन ज़ायका बदलना नहीं चाहता, एक लीक पर ही चलता है, अंग्रेज़ी उपन्यासों में अपने को कम्फर्टेबल (comfortable) महसूस करता है इसलिए बाकी सब रिजेक्ट हो जाता है।

बहरहाल, अपना टैग मैंने पूर्ण किया। अब बारी है अन्य लोगों से जानने की कि उनके द्वारा पढ़ी गई किताबों में उनके पसंदीदा पाँच कथन कौन से हैं, तो इसके लिए मैं निम्न लोगों को टैग करता हूँ (किसी खास क्रम में नहीं):

आप सभी साहबान को अपनी पढ़ी गई किताबों में से कोई पाँच पसंदीदा कथन कोट (quote) करने हैं। ध्यान दें कि पाठ्य पुस्तकों, टेलीफोन डॉयरेक्टरी अथवा किसी अन्य डॉयरेक्टरी आदि से फैक्ट (fact) उठा के नहीं टीपने हैं!! 😀