एक लोगो (Logo) यानि कि प्रतीक चिन्ह सिर्फ़ एक चिन्ह ही नहीं होता, उसमें झलकना चाहिए उस कंपनी/संस्था का प्रतिबिंब, उसकी सोच, उसके विचार। आदर्श और सार्थक प्रतीक चिन्ह वही होते हैं जो अपनी कंपनी/संस्था के पर्यायवाची बन जाएँ, जो लोगों को उस कंपनी/संस्था से जोड़ सकें। वह आकर्षक भी होना चाहिए जो पहली नज़र में ही दर्शक की नज़रों को बाँध दे, वह ऐसा होना चाहिए जिसको कंपनी/संस्था कहीं भी आसानी से प्रयोग कर सके चाहे तो अपनी वेबसाइट पर या बिज़नेस कार्ड पर या अपनी अन्य स्टेशनरी पर या अपने विज्ञापनों में आदि। उसे कंपनी/संस्था की सकारात्मक छवि प्रक्षेपित करना चाहिए, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि वह कंपनी/संस्था की छवि हो; गाड़ियों वाली कंपनी का प्रतीक चिन्ह शीतलपेय का गिलास नहीं हो सकता!! 😉
ह्म्म, कुछ ज़्यादा हो गया? तो काम की बात पर आते हैं; इंडियन ब्लॉग एण्ड न्यू मीडिया सोसायटी के लिए हमें एक प्रतीक चिन्ह दरकार है जो देखने में सुन्दर और आकर्षक हो, जो हमारे विचारों और मकसद को प्रक्षेपित करता हो। रोकड़ा? यह डिज़ाइनर पर निर्भर करता है, लोगो यानि कि प्रतीक चिन्ह के लिए हमारा बजट ज़्यादा नहीं है, 250 डॉलर (तकरीबन दस हज़ार रुपए) तक का ही है। आईबीएनएमएस (IBNMS) एक नॉन प्रॉफिट (non profit) संस्था है जिसे भारत के ब्लॉगिंग और नए मीडिया समाज तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रचार करने के लिए गठित किया गया है, इसलिए इस कार्य में हाथ बँटा आप एक नेक कार्य भी करेंगे। :tup: यदि आप डिज़ाइनर हैं अथवा किसी योग्य डिज़ाइनर को जानते हैं तो आप या वे अपनी अर्ज़ी यहाँ दे सकते हैं। इस कार्य के लिए 15 जून 2008 तक अर्ज़ियाँ स्वीकार की जाएँगी और तकरीबन 28 जून 2008 तक हमें कार्य समाप्त चाहिए।
इस प्रोजेक्ट पर अर्ज़ी देने के लिए आपको लाइमएक्सचेन्ज पर रजिस्टर करना होगा जहाँ पर यह प्रोजेक्ट लिस्ट किया गया है, लाइमएक्सचेन्ज पर रजिस्ट्रेशन एकदम मुफ़्त है। यही नहीं, चूंकि लाइमएक्सचेन्ज आईबीएनएमएस का एक प्रायोजक भी है तो इसलिए 50 डॉलर (तकरीबन ढाई हज़ार रुपए) का एक प्रोमोशन कूपन भी आपको रजिस्टर करने पर मुफ़्त मिलेगा, बस इस लिंक को क्लिक करके आपको रजिस्टर करना होगा। फ्री कूपन पाने के लिए जानकारी यहाँ देखें।
हम सस्ती अर्ज़ी की तलाश में नहीं हैं इसलिए यह कतई न समझा जाए कि हम सबसे सस्ती अर्ज़ी को चुनेंगे। चुनाव उसी अर्ज़ी का होगा जिसका कार्य दमदार होगा। इसलिए अर्ज़ी देने वाले सभी से विनम्र अनुरोध है कि अपनी अर्ज़ी प्रस्तुत करते समय इस क्षेत्र में किए गए अपने (कलात्मक) कार्य के नमूने अवश्य दिखाएँ ताकि हम सबसे अधिक योग्य कलाकार का चुनाव कर सकें। 🙂
Comments