पिछले सप्ताह मेरे मित्र अभिषेक ने अपने विन्डोज़ मोबाइल पर हिन्दी दिखाई, रोमन अक्षरों में नहीं वरन् देवनागरी लिपि में एकदम मस्त चलती हुई। हिन्दी दिख ही नहीं रही थी वरन् इंस्क्रिप्ट (Inscript) टंकण पद्धति का कीबोर्ड भी था जिससे हिन्दी लिखी भी जा सकती थी। पूछने पर अभिषेक ने बताया कि अभी ट्रांसलिटरेशन की व्यवस्था नहीं है यानि कि फोनेटिक कीबोर्ड नहीं चलेगा, इसलिए टंकण करने के लिए फिलहाल इंस्क्रिप्ट सीखनी ही होगी! 🙁 मैंने कहा कि देखो अगर हो सके तो ट्रांसलिटरेशन का भी जुगाड़ कराओ, क्या झक मारने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट में बड़े साहब हो। तो यह तो भविष्य के गर्भ में है कि ट्रांसलिटरेशन आता है कि नहीं परन्तु अभी तो देवनागरी लिपि का जुगाड़ आ गया वही बड़ी बात है।
और? और यह कि विन्डोज़ मोबाइल का पूरा इंटरफेस हिन्दी में दिख रहा था, क्या तो मेनू और क्या टुडे स्क्रीन, सब हिन्दी में। विन्डोज़ मोबाइल संस्करण 5 से यूनिकोड सपोर्ट तो करता है लेकिन उसमें देवनागरी लिपि के अक्षर न होने के कारण हिन्दी नहीं दिखती। इस बारे में मैंने अपना एचटीसी पी3300 (HTC P3300) उर्फ़ आर्टेमिस (Artemis) लेने पर कुछ सप्ताह पहले लिखा भी था।
अभिषेक ने अभी यह बताया नहीं है कि वह हिन्दी का जुगाड़ कैसे करा पर आशा है कि शीघ्र ही वह तरकीब उगलवा लूँगा और उसके बाद अपने मोबाइल पर ट्राई करके देखूँगा! 🙂 उपाय कारगर होते ही इस ब्लॉग द्वारा वह तरकीब सबको बताई जाएगी! :tup:
Comments