कुछ लोग सनकी होते हैं, कुछ लोग जड़ बुद्धि होते हैं, कुछ लोग ठरकी होते हैं, वगैरह वगैरह। यानि हर शेप साइज़ आकार प्रकार किस्म के लोग मिलते हैं।
अभी नज़दीकी रिलायंस फ्रेश (Reliance Fresh) में गया जूस पेप्सी आदि का फोर्टनाइटली (fortnight = दो सप्ताह) स्टॉक लेने के लिए, देखा जूस पेप्सी और रेड बुल (Red Bull) पर जो स्कीम चल रही थीं वे खत्म हो गई हैं। तो इसलिए कम सामान लिया, अगली बार ले लिया जाएगा, ज़्यादा लेने पर डिसकाऊँट नहीं तो काहे लें। जब भुगतान कर रहा था तो एक साहब आए और मेरे वाले काऊँटर पर मौजूद मोहतरमा से पूछा कि सेवन-अप (7up) की दो लीटर वाली 2 बोतल लेने पर कोई डिसकाऊँट नहीं है क्या। मोहतरमा ने कहा कि पेप्सी, मिरिन्डा और सेवन-अप में से कोई भी दो बोतल लेने पर बीस रूपए डिसकाऊँट है तो साहब बोले कि वे तो एक सेवन-अप और एक आरसी कोला (RC Cola) लेंगे, उस पर डिसकाऊँट दो। मोहतरमा ने समझाया कि एक ही कंपनी का माल लेने पर डिसकाऊँट है, आरसी कोला अलग कंपनी की है इसलिए उस पर कोई छूट नहीं, साहब समझ गए, और रैक में लगी बोतलें देखने लगे।
मैं भुगतान करके हटा और वे साहब आ गए अपना सामान लेकर और साथ में एक सेवन-अप और एक आरसी कोला लेकर, बोले यही लेनी है इसी पर डिसकाऊँट दो!! मोहतरमा की हालत ऐसी कि अपना सिर पीट ले, दो मिनट पहले इन साहब को बताया था कि आरसी कोला अलग कंपनी की है उस पर कोई छूट नहीं और ये साहब पुनः वही राग अलापते हुए आ गए! मैंने देखा कि आरसी कोला में भी वे वही नींबू वाली ड्रिंक की बोतल लिए हुए थे जो सेवन-अप होती है, तो काहे नहीं सेवन-अप की दो बोतल ले लेते जब डिसकाऊँट चाहिए तो? वो मोहतरमा स्टोर की मालिक नहीं एक मुलाज़िम हैं, डिस्काऊँट रेट वगैरह उनके हाथ में नहीं तो काहे उनका दिमाग चाटते हो!! और जब आरसी कोला जैसी थकेली ड्रिंक ही पीनी है तो उसको बिना डिसकाऊँट लेने में क्या दिक्कत है, उस पर छूट नहीं है तो जबरिया लोगे का?!! 🙄
यही सोचते हुए मैं वहाँ से निकला कि कुछ लोग ऐसे होते हैं उनको एक बात कितनी ही बार बता दो समझा दो लेकिन वो बात उनके एक कान में जाकर दूसरे कान से रूख़्सत हो जाती है! कदाचित् ऐसे लोगों की ज़िन्दगी की गाड़ी राम भरोसे ही चलती है!! तौबा, अपने में ऐसे लोगों को बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं!! अच्छा हुआ सेल्स अथवा मार्केटिंग में अपना करियर नहीं बनाया! 😀
Comments