कई जुगाड़ और उपाय देखे लेकिन बात नहीं बनी, मोबाइल में ब्लॉग को लोड करना समस्या का कारण बन जाता था क्योंकि कनेक्शन बहुत धीमा होता है और कंप्यूटर के ब्राऊज़र का डिज़ाइन मोबाइल ब्राऊज़र की छोटी स्क्रीन के लिए उपयुक्त नहीं होता। लेकिन आखिरकार बात बन गई, सही उपाय हो गया है। अब यह ब्लॉग मोबाइल फ्रेन्डली है!! मोबाइल ब्राऊज़र में खोलने पर यह ब्लॉग मोबाइल के लिए उपयुक्त डिज़ाइन में दिखाई देगा, मसौदा कहीं भी कम नहीं होगा, माल पूरा होगा लेकिन मोबाइल की छोटी स्क्रीन में ढंग से फिट किया हुआ। :tup:
मेरे विन्डोज़ मोबाइल (Windows Mobile) के इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) में ऐसा दिखता है:
आपका किसी भी मोबाइल के किसी भी ब्राऊज़र में देखें, आपको मोबाइल संस्करण ही दिखाई देगा। और कंप्यूटर पर स्थापित ब्राऊज़र में देखेंगे तो आम संस्करण दिखाई देगा। पूरा मामला स्वतः चलता है, मोबाइल संस्करण के लिए कोई अलग पता याद रखने की आवश्यकता नहीं! 🙂
Comments