नोट : मेरा उद्देश्य यहाँ किसी का उपहास करना नहीं है, केवल विचार प्रकट करना और ज्ञान बाँचना मात्र है।
मूर्खों की जाति बहुत पुरानी जाति है, कह सकते हैं कि बाबा आदम के ज़माने से चली आ रही वंशावली है। लोग कहते हैं कि चंद्रवंशी सम्राट भरत पहले राजा थे जिन्होंने इस बात को तरजीह दी कि योग्य व्यक्ति को राजा बनना चाहिए, राजा के अयोग्य पुत्र को सिर्फ़ इसलिए राजा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि वह राजा का पुत्र है। पर यह प्रथा उनके बाद उनके वंश में बहुत आगे नहीं चली। राजा प्रतीप के बाद शंतनु को सिंहासन इसलिए मिला क्योंकि बड़े भाई ने कोढ़ी होने के कारण सन्यास ले लिया था और मझले को राज्य करने में कोई रुचि नहीं थी (इससे पहले भी यह चलन शुरु हो गया होगा लेकिन मुझे कहीं संदर्भ मिला नहीं)।
