अमरीका को खरीदना चाहते हैं? जी हाँ, बिलकुल खरीद सकते हैं!! डोमेन नाम अमेरिका.कॉम (america.com) की नीलामी 22 मई 2008 को शुरु होगी और 29 मई 2008 तक चलेगी। इसकी आरक्षित कीमत दस लाख अमेरिकी डॉलर रखी गई है जिसका अर्थ है कि इसका मौजूदा मालिक इसको इस कीमत से कम में नहीं बेचेगा और यदि नीलामी में इतनी कीमत नहीं पहुँची तो बिना बिक्री के नीलामी समाप्त हो जाएगी!! वैसे मुझे नहीं लगता कि इसके मौजूद मालिक को कोई टेन्शन होनी चाहिए, नीलामी में इस डोमेन की बोली दस लाख डॉलर से ऊपर पहुँच ही जाएगी; देखने वाली बात तो यह होगी कि इसको खरीदता कौन है!! 😉
-
चलिए नीलामी तो होने दीजिए।
-
दम तो नहीं मगर आप हौसला दो तो कुछ आगे बात बढ़ायें. 😀 नीलामी में बोली न बढ़ाने के पैसे भी तो मिलते हैं!!! ❗
-
कोई भी खरीदे। अच्छी खबर ये है कि अमेरिका बिक रहा है।
Comments