फोन पर एक नए चैट सॉफ्टवेयर को डाल जाँच रहा हूँ। अभी तक तो मामला बढ़िया नज़र आ रहा है, देखते हैं मौजूदा सॉफ्टवेयर से बढ़िया है कि नहीं।
-
देखो भई हमारा फोन इस योग्य है नहीं अतः नए नए प्रयोग कर काहे जी जलाते हो 😛 😀
-
पता नहीं आप कौनसा फोन यूज़ करते हैं।
संजय भाई की बात ठीक है,
ये तो दिल जलाने वाली बात होगी अगर ऐसा फोन हमारे पास ना हो 😉 -
अरे वाह,
आपका मोबाइल बढ़िया है,
ख़रीदने को दिल करता है। 🙂 -
आपको एवं आपके समस्त मित्र/अमित्र इत्यादी सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.
ईश्वर से कामना करता हूं कि इस नूतन वर्ष में आप सबके जीवन में खुशियों का संचार हो ओर सब लोग एक सुदृड राष्ट्र एवं समाज के निर्माण मे अपनी महती भूमिका का भली भांती निर्वहण कर सकें.
Comments