मैं 14 मार्च 2009 को हो रहे ब्लॉगकैम्प बंगलूरू में भाग ले रहा हूँ

परसों, शनिवार 14 मार्च 2009 को, बंगलूरू के पहले ब्लॉगकैम्प का आयोजन हो रहा है। पिछले शनिवार को दिल्ली में संपन्न हुए ब्लॉगकैम्प दिल्ली के द्वितीय संस्करण में जितना दम था उससे अधिक दम बंगलूरू के प्रथम ब्लॉगकैम्प में नज़र आ रहा है। 🙂

हार्डडिस्क निर्माता सीगेट (Seagate) के सहयोग से इंडियन ब्लॉग एण्ड न्यू मीडिया सोसाइटी द्वारा आरंभ की गई ब्लॉग लिखो प्रतियोगिता अभी भी चालू है और सभी भारतीय ब्लॉगरों के लिए खुली है जिसमें पुरस्कार के रूप में एक टेराबाइट (यानि एक हज़ार गीगाबाइट) की दो एक्सटर्नल हार्डडिस्क और पाँच सौ गीगाबाइट की एक एक्सटर्नल हार्डडिस्क दी जाएँगी। इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें

वहीं दूसरी ओर ब्लॉगकैम्प बंगलूरू में होने वाले सत्रों की सूचि काफ़ी रोचक लग रही है। “द हिन्दू” अख़बार के भूतपूर्व सीनियर आईटी पत्रकार और वर्तमान में तकनीकी ब्लॉगर श्री आनंद पार्थसारथी को प्रिंट बनाम वेब पर बोलने के लिए बुलाया गया है। यही नहीं, हीलियोन एडवाइज़र्स के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. आशीष गुप्ता वैन्चर कैपिटलिस्ट्स (Venture Capitalists) द्वारा ब्लॉगिंग तथा न्यू मीडिया क्षेत्र में निवेश के बारे में बताएँगे कि कैसे ब्लॉगिंग को व्यवसाय बनाने की सोच रखने वाले इस क्षेत्र में मौजूद अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है कि यदि आप अपना ब्लॉग नेटवर्क अथवा ब्लॉग साम्राज्य खड़ा करने की सोच रहे हैं तो आपको रोकड़े की आवश्यकता पड़ेगी और यदि वह पल्लू में नहीं है तो किसी निवेशक की आवश्यकता पड़ेगी। उदाहरण के लिए – अमेरिकी तकनीकी ब्लॉगर ओम मलिक के गीगाओम ब्लॉग नेटवर्क में भी वैन्चर कैपिटलिस्ट्स का रोकड़ा लगा हुआ है। 🙂

अन्य सत्रों में देखें तो हॉलिडेआईक्यू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हरि नायर ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म और ऐसी ही अन्य प्रयोक्ताओं द्वारा उत्पन्न मसौदे वाली वेबसाइटों पर मौजूदगी के लाभ बताएँगे। इसी प्रकार सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन, ब्लॉगिंग के लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म चुनने, फोटो ब्लॉगिंग आदि पर भी सत्र होंगे।

यानि कि सारा मामला बढ़िया नज़र आ रहा है!! :tup:

तो क्या आप बंगलूरू के पहले ब्लॉगकैम्प में आ रहे हैं? यदि अभी रजिस्टर नहीं किया है तो तुरंत रजिस्टर करें, पूरा मामला एकदम फोकटी है। रजिस्टर किए बिना भी आ सकते हैं और ब्लॉगकैम्प में भाग ले सकते हैं, रजिस्ट्रेशन कोई अनिवार्य नहीं है! 🙂

यदि आप ब्लॉगकैम्प बंगलूरू में आ रहे हैं तो मिलना मत भूलिएगा – मैं भी ब्लॉगकैम्प बंगलूरू में भाग ले रहा हूँ और घटनास्थल पर मेरी भी मौजूदगी रहेगी!! 😉