परसों, शनिवार 7 मार्च 2009 को, दिल्ली के दूसरे ब्लॉगकैम्प का आयोजन हो रहा है। इस बार थोड़े अलग प्रकार का मामला होगा, अलग प्रकार के सत्र होंगे। दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक एक हॉल में ब्लॉगिंग पर सत्र तो चलेंगे ही, एक अन्य हॉल में प्रोफेशनल फोटोग्राफ़रों द्वारा फोटोग्राफ़ी के सत्र भी होंगे और बेहतर फोटो लेने और अन्य चीज़ों पर ज्ञान का आदान प्रदान होगा, यानि कि एक के दाम में डबल मज़ा!! :tup: शौकिया फोटोग्राफ़रों और फोटोग्राफ़ी में रूचि रखने वालों के लिए खासतौर पर प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफ़र श्री मुनीष खन्ना को फोटोग्राफ़ी पर ज्ञान देने के लिए आमंत्रित किया गया है, वे बताएँगे कि बेहतर फोटो कैसे लिए जा सकते हैं, कौन सी छोटी-२ चीज़ें होती हैं जिनको ध्यान में रखने से कोई भी ठीक-ठाक फोटो लेने की जगह बढ़िया फोटो खींच सकता है। 🙂 साथ ही इन तीन घंटों में यह भी चर्चा होगी कि किस प्रकार के उपकरण बेहतर होते हैं, भिन्न उपकरणों और कैमरों तथा फोटोग्राफ़ी के अन्य मुद्दों, जैसे कि मेगापिक्सल, कंप्यूटर पर फोटो को सुधारने आदि पर भी चर्चा होगी।
इतना ही काफ़ी नहीं है। प्रसिद्ध कैमरा और अन्य फोटोग्राफ़ी उपकरण निर्माता कैनन (Canon) के प्रतिनिधि कैनन के नवीनतम कैमरों और अन्य फोटोग्राफ़ी संबन्धित उपकरणों को भी दिखाएँगे – तो यदि आप नया कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं तो इन कैमरों को खरीद से पहले स्वयं देखने का और इनके बारे में जानने का अच्छा अवसर होगा।
ब्लॉगकैम्प दिल्ली द्वितीय संस्करण में होने वाले सत्र भी बढ़िया दिखाई दे रहे हैं, पिछले ब्लॉगकैम्प से अधिक मज़ा आने की पूरी-२ आशा है। :tup:
तो क्या आप दिल्ली के दूसरे ब्लॉगकैम्प में आ रहे हैं? यदि अभी रजिस्टर नहीं किया है तो तुरंत रजिस्टर करें, मामला एकदम फोकटी है। रजिस्टर किए बिना भी आ सकते हैं और ब्लॉगकैम्प में भाग ले सकते हैं, रजिस्ट्रेशन कोई अनिवार्य नहीं है! 🙂
Comments