पिछले अंक से आगे …..
कुआला लमपुर (Kuala Lumpur) तक का सफ़र कोई साढ़े पाँच घण्टे का था, तकरीबन रात्रि पौने दस बजे दिल्ली से विमान उड़ा था। खाना वगैरह निपटा इतने में एक घण्टा और बीत गया। मैं पेशोपश में था कि बाकी के चार घण्टे नींद ली जाए या टाईमपास किया जाए। 😐 वैसे स्टेशन छूटने का डर नहीं था लेकिन आखिरकार सोचा कि चार घण्टे क्या नींद आएगी, इसलिए कोई फ़िल्म आदि देख टाईमपास किया जाए। लेकिन मार पड़े मलेशिया एयरलाईन्स (Malaysia Airlines) को, न कोई ढ़ंग की या नई फ़िल्म उपलब्ध न ही टीवी शो, कुल मिलाकर ऑनबोर्ड एन्टरटेनमेण्ट रद्दी लायक। 😡 तो आखिरकार पॉवर नैप (power nap) लेने की सोची।